पाटनीपुरा की राह को आसान करना है जरूरी… हटना है रोटरी
इंदौर। जिला प्रशासन, नगर निगम (District Administration, Municipal Corporation) और यातायात विभाग (traffic department) इंदौर (Indore) के प्रमुख चौराहों पर यातायात सुधार (Traffic improvements) के लिए काम कर रहा है। इसके लिए पिछले दिनों तीनों विभागों के अफसरों ने शहर के 10 से ज्यादा प्रमुख चौराहों का संयुक्त दौरा कर सुधार कार्य के लिए निर्देश दिए थे। इनमें से फिलहाल एक ही चौराहे विजय नगर (Vijay Nagar) को छोटा करने का काम हुआ है। इसके अलावा प्रमुख बाजारों से बस अतिक्रमण हटाए गए हैं।
यातायात विभाग ने सबसे ज्यादा परेशानी पाटनीपुरा चौराहे को लेकर बताई थी, जहां से रोटरी हटने के बाद यहां की राह आसान होना है। हालांकि दौरे के 20 दिन बीत जाने के बाद भी यहां किसी तरह का काम नहीं हुआ है, जबकि हर दिन पिक ऑवर्स में वाहन चालक इस चौराहे पर यातायात जाम से जुड़ी समस्या से जूझते हंै। यातायात विभाग के अधिकारियों ने सुझाव दिया था कि इस चौराहे पर सिग्नल लगे हैं, इसलिए यहां रोटरी की आवश्यकता नहीं है। रोटरी हटने के बाद चौराहे से गुजरने वाले वाहन चालक को ज्यादा जगह मिलेगी। रोटरी हटाने का काम नगर निगम करेगा। यहां लगी प्रतिमा को परदेशीपुरा की ओर जाने वाले मार्ग के डिवाइडर के पास लगाने का प्रस्ताव है।
तीन ओर से आते हुए हो रही है रोड संकरी
पाटनीपुरा चौराहे को लेकर समस्या है कि यहां की रोटरी सेंटर में नहीं है। इससे वाहन चालकों को निकलने के लिए दो तरफ से कम जगह मिल पाती है। वहीं यहां तीन ओर से आने वाले रास्ते पाटनीपुरा तक आते-आते संकरे हो रहे हैं, जिससे भी वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एलआईजी से पाटनीपुरा, मालवा मिल से पाटनीपुरा और आस्था टॉकिज की ओर से पाटनीपुरा तक आते-आते रास्ता संकरा हो रहा है और यही कारण है कि यहां हर ओर लेफ्ट टर्न भी बाधित होता है। ये समस्या अगर किसी तरह हल हो जाए तो यहां यातायात संबंधी काफी समस्याओं से एक हद तक निजात मिल जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved