img-fluid

अधिकारी ने जवानों को भेजा क्रिकेट का सट्टा पकडऩे, लेन-देन की अफवाह उड़ी, जवान नपे

October 13, 2020


जूनी इंदौर थाने में पदस्थ हैं दोनों जवान, लाइन अटैच का कारण दूसरा बता रहे अधिकारी

इंदौर। इन दिनों शहर में क्रिकेट का सट्टा करते बुकी धड़ल्ले से पकड़ा रहे हैं। बताया रहा है कि जूनी इंदौर क्षेत्र में भी ऐसे ही क्रिकेट के सट्टे की खबर पर एक अधिकारी ने दो जवानों को दूसरे थाना क्षेत्र में कार्रवाई करने को कहा। जवान कार्रवाई करने गए भी, लेकिन लेन-देन की अफवाह उड़ी तो अधिकारी ने हाथ पीछे खींच लिए और जवान नप गए।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि जूनी इंदौर थाने के पुलिसकर्मी महेश चौहान और सचिन सोनी को लाइन अटैच कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पश्चिम सर्कल के एक अधिकारी ने दोनों को दूसरे थाना क्षेत्र में आईपीएल का सट्टा पकडऩे के लिए भेजा था। इसके बाद पूरी कहानी गोल-मोल हो गई। सूत्र बताते हैं कि किसी ने अफवाह उड़ा दी कि लंबा चौड़ा लेन-देन हुआ। यह बात आला पुलिस अफसरों तक भी पहुंच गई। खबर लीक होने के बाद जवानों को भेजने वाले अधिकारी के होश उड़ गए। अधिकारी इस मामले में पीछे हट गया और पूरा ठीकरा जवानों पर फोड़ दिया। आला अफसरों ने मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों जवानों को लाइन अटैच कर दिया। हालांकि दोनों जवानों का कहना है कि लेन-देन नहीं हुआ। मौके पर कार्रवाई करने गए तो वहां कोई सटोरिया मिला ही नहीं, जिसके बाद वापस लौट आए, लेकिन किसी ने लेन-देन की अफवाह उड़ा दी। अफसर दोनों जवानों के लाइन अटैच का कारण नहीं बता रहे हैं। उनका कहना है कि संदिग्ध आचरण के चलते उन्हें लाइन अटैच किया है, लेकिन वह संदिग्ध आचरण क्या है इस सवाल का जबाव पूछने पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

Share:

किराया नहीं बढऩे से 90 प्रतिशत बसें बंद

Tue Oct 13 , 2020
टैक्स माफी के बाद अब किराया बढ़ाने को लेकर मांग कर रहे बस ऑपरेटर इन्दौर। TAX माफी के बावजूद सड़कों पर सभी BUS नहीं दौड़ पा रही है। एक तो उन्हें सवारी नहीं मिल रही है और दूसरी ओर Bus Operator बस संचालन महंगा होने के कारण बसों को सड़कों पर नहीं उतार रहे हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved