राजेश ज्वेल, इंदौर: इंदौर/एडीजे कोर्ट (Indore/ADJ Court) से हुए एक आदेश (Order) के चलते आज नगर निगम मुख्यालय (Municipal Headquarters) में जिला कोर्ट (District Court) से आई पुलिस और वकीलों की टीम ने निगम आयुक्त (Corporation Commissioner) और अन्य अधिकारियों की गाड़ियों की जब्ती कुर्की कर ली. गौरी शंकर विरुद्ध नगर निगम के उक्त प्रकरण में सवा दो करोड रुपए की राशि न देने के चलते नगर निगम के खिलाफ ये कार्यवाही की गई. बजावरी प्रकरण में उक्त आदेश कोर्ट ने जारी किया है, इसके पालन में निगम पहुंची टीम ने अधिकारियों की गाड़ियों के साथ-साथ ऑफिस के सभी सामानों को भी जप्त कर लिया.
जिसमें अलमारी, पंखे, कुर्सी एसी, सोफे सहित अन्य समान शामिल है. जिस वक्त यह कार्रवाई निगम आयुक्त कार्यालय में चल रही थी, उस वक्त दूसरे हिस्से में नगर निगम का बजट सम्मेलन चल रहा है. जिसमें महापौर, आयुक्त से लेकर सभी अधिकारी और पार्षद गण बैठे हैं. जैसे ही निगम में जब्ती कुर्की के लिए लिए टीम पहुंची पूरे निगम में हड़कंप मच गया और निगम कर्मचारियों की भीड़ लग गई. सड़क चौड़ीकरण में टूटे मकान के एवज में ये क्षतिपूर्ति राशि निगम को दी जाना थी, जो कोर्ट आदेश के बाद भी नहीं चुकाई गई. कोर्ट के नजारत विभाग से ये कार्यवाही आज की गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved