इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सहमति मिलते से ही इंदौर नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय हो जाएगा। फिलहाल भोपाल से जो संकेत मिले हैं, उसके अनुसार 5 या 6 अगस्त का दिन शपथ के लिए तय किया जा सकता है। इसके पहले महापौर परिषद के नामों पर भी चर्चा हो जाएगी। पार्टी के ही कुछ नेताओं ने यह सुझाव भी दिया कि केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडक़री के इंदौर में होने का फायदा उठा लिया जाए और उनकी मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह हो जाए, लेकिन ये संभव नहीं दिखता।
डक़री का प्रोग्राम तय हो चुका है और उनका दिनभर का समय व्यस्त है। वे साढ़े 11 बजे के आसपास आएंगे और उसके बाद 12 बजे एनएचए के कार्यक्रम में तो उसके बाद सवा 1 बजे होटल मेरिएट पहुंचेंगे। वहीं दोपहर 3 बजे रविन्द्र नाट्यगृह में एक संस्था के कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 4 बजे श्री नाना महाराज तराणेकर संस्थान जाएंगे और उसके बाद बास्केटबाल काम्पलेक्स में आयोजित आयोजन में शामिल होकर 7 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
गणकरी के कार्यक्रम में अभी कोई नया कार्यक्रम जोडऩे की संभावना नजर नहीं आ रही है। वहीं अभी तय नहीं हुआ कि नगर सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कहां होगा, क्योंकि बारिश को देखते हुए किसी बड़े हॉल में यह कार्यक्रम करना होगा। वहीं भोपाल 5 या 6 अगस्त की तारीख मिलने की संभावना है। इसमें भी 6 अगस्त शनिवार के दिन का चयन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ संगठन के पदाधिकारी और सरकार के कई मंत्री इस मौके पर मौजूद रहेंगे। वहीं पार्षदों की शपथ भी इसी दौरान कराईजाएगी। इसके साथ ही 10 परिषद सदस्यों के नामों की घोषणा भी शपथ ग्रहण समारोह के पहले किए जाने की तैयारी चल रही है, जिसके लिए दावेदार अपने स्तर पर कोशिश कर रहे हैं।
रविन्द्र नाट्यगृह छोटा पड़ेगा, अभय प्रशाल या ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर विचार
बारिश को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह कवर्ड कैम्पस में करना होगा, इसको लेकर बड़े स्थान पर विचार किया जा राह है। रविन्द्र नाट्यगृह और गांध हॉल छोटा पड़ेगा। अभय प्रशाल में आयोजन करवाया जा सकता है, क्योंकि पर्याप्त जगह है, लेकिन यहां पार्किंग को लेकर समस्या आएगी। वहीं ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर को लेकर भी विचार किया जा रहा है, जहां बड़ा हॉल भी है और आसपास की पार्किंग भी हो सकेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved