• img-fluid

    5 अगस्त को हो सकती है नगर सरकार की शपथ

  • July 31, 2022

    • मुख्यमंत्री से मिलकर वापस लौटे महापौर भार्गव ने मुलाकात को औपचारिक बताया, तारीख का फैसला आज शाम तक होने की उम्मीद

    इंदौर। 5 अगस्त को शहर की नई नगर सरकार शपथ ले लेगी और उसके बाद रूके हुए सभी काम शुरू हो जाएंगे। कल मुख्यमंत्री से मिलने के बाद महापौर ने इसे औपचारिक मुलाकात बताया और कहा कि 5 अगस्त की तारीख मुख्यमंत्री दे सकते हैं।
    वैसे अभी तक 5 या 6 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह की तारीख आ सकती है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव अपनी पत्नी श्रीमती जूही भार्गव के साथ कल भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिले।

    मुख्यमंत्री से उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा भी की। बताया जा रहा है कि 5 अगस्त का समय मुख्यमंत्री दे सकते हैं और इसी दिन शपथ ग्रहण समारोह रखा जाएगा, जिसके लिए अभी स्थान तय नहीं हुआ है। भार्गव ने कहा कि वैसे तो उनकी मुलाकात औपचारिक थी और वे पिछली बार नहीं मिल पाए थे, इसलिए उनसे मिलने गए थे।


    मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने भार्गव को बधाई देते हुए कहा कि इंदौर उनके सपनों का शहर है और इसको लेकर कई उम्मीदें हैं। इस शहर को एक मॉडल शहर के रूप में विकसित करना है। भार्गव ने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि उनकी भावनाओं के अनुरूप वे इस शहर के विकास के साथ-साथ संवारने का काम करेंगे। बताया जा रहा है कि 5 अगस्त का लेकर संगठन से भी चर्चा की जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल होंगे। वहीं इंदौर के सभी वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।

    Share:

    मांगलिया में ओवरब्रिज नहीं होने से लग जाती हैं लंबी-लंबी लाइनें

    Sun Jul 31 , 2022
    ट्रेन निकलते वक्त ट्रकों और वाहनों को खड़े रहना पड़ता है कतार में इंदौर।  मांगलिया गांव (Manglia village) से सांवेर (Sanwer) के लिए जाने वाले मार्ग पर ओवरब्रिज (overbridge) नहीं होने के कारण वाहनों (vehicles) की लंबी-लंबी लाइनें (long lines) लग जाती हैं, जिसके कारण लंबा ज ाम लग जाता है। यही नहीं पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved