उज्जैन। मतदाता सूची में संशोधन के बाद बीते एक वर्ष में जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। जिले में अब कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 93 हजार 600 तक पहुंच गई है। इसमें से करीब 45 प्रतिशत मतदाता 39 वर्ष तक की आयु के हैं। ऐसे में जिले में युवा मतदाताओं की संख्या अधिक है।
यह साल चुनावी साल है और वर्ष के मध्य तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर निर्वाचन विभाग चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। हाल ही में विभाग द्वारा मतदाताओं की फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक गत वर्ष की तुलना में इस साल जिले में मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। जबकि हजारों मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं तथा जोड़े भी गए हैं। गत वर्ष जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 82 हजार 886 थी। यह अब बढ़कर 14 लाख 93 हजार 600 तक पहुंच गई है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 59 हजार 102 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 34 हजार 427 है। ऐसे में जिले में अब महिला पुरुष मतदाताओं का अनुपात भी बदला है। अब 1 हजार पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं का अनुपात 967 रह गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved