img-fluid

भारत में तेजी से बढ़ रही अविवाहित युवाओं की संख्‍या, शादी की औसत उम्र में भी बढ़ोतरी

July 15, 2022

नई दिल्ली। देश की आबादी(country’s population) में अविवाहित युवाओं का अनुपात तेजी से बढ़ रहा है। एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 2011 में देश की कुल युवा आबादी में से अविवाहित युवा (single young) 17.2 फीसदी थे, जो 2019 में बढ़कर 23 फीसदी हो गए हैं। इसके अलावा युवाओ की शादी की औसत उम्र में भी बढ़ोतरी हुई है। शादी की औसत उम्र 2005-06 में 17.4 वर्ष थी, जो 2019-21 के दौरान बढ़कर 19.7 वर्ष हो गई है। राष्ट्रीय युवा नीति, 2014 के मुताबिक 15-29 वर्ष के लोगों को युवा माना गया है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की सर्वे रिपोर्ट (survey report) के मुताबिक, कभी विवाह नहीं करने वाले युवा पुरुषों की तादाद 2011 के 20.8 फीसदी से बढ़कर 26.1 फीसदी हो गई है। इसी श्रेणी में महिलाओं की तादाद भी 2011 में 13.5 फीसदी थी, जो 2019 में बढ़कर 19.9 हो गई है। हालांकि, रिपोर्ट में अविवाहित युवाओं के अनुपात में वृद्धि का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन कहा गया है भारत में कम उम्र में विवाह की परिपाटी में तेजी से गिरावट आई है।



42.9 फीसदी पुरुषों ने 25 की उम्र में विवाह किया
आंकड़ों से पता चला है कि 2019-21 के दौरान किशोरियों (15-19 वर्ष ) में से 1.7 फीसदी की पहली शादी 15 साल की उम्र में हुई है, जबकि 2005-06 में यह संख्या 11.9 फीसदी थी। रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में राज्यवार जनसंख्या की तुलना में देखें तो सबसे ज्यादा अविवाहित युवा आबादी जम्मू और कश्मीर(Jammu and Kashmir) में रही, इसके बाद उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब का स्थान है। जबकि, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश (Andhra Pradesh, Himachal Pradesh) और मध्य प्रदेश में यह संख्या सबसे कम रही।

52.8 फीसदी महिलाओं की शादी 20 की उम्र मेंं
शादी की उम्र को लेकर रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले कुछ वर्षों में इस मोर्चे पर बड़ा बदलाव हुआ है। 2019-2021 के दौरान 25-29 वर्ष आयु वर्ग की 52.8 फीसदी महिलाओं की शादी 20 साल की उम्र में हुई है, जबकि 2005-06 में यह संख्या 72.4 फीसदी थी। 2019-21 के दौरान देश के 25-29 वर्ष के 42.9 फीसदी पुरुषों ने 25 की उम्र में विवाह किया, जबकि महिलाओं में यह तदाद करीब 83 फीसदी रही।

शिक्षा के अनुपात के साथ बढ़ी महिलाओं की शादी की औसत उम्र
सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं की शादी की उम्र उनकी शिक्षा के अनुपात मे बढ़ती हुई दर्ज की गई। 2019-21 के दौरान 25-29 वर्ष की जिन महिलाओं ने 12 वर्ष या इससे ज्यादा वक्त शिक्षा हासिल करने में बिताए उनके विवाह की औसत उम्र स्कूली शिक्षा हासिल नहीं कर पाई महिलाओं की तुलना में 5.5 वर्ष ज्यादा रही। इसमें अच्छी बात यह है कि स्कूली शिक्षा पूरी नहीं करने वाली महिलओं की शादी की औसत उम्र में 2 वर्ष व प्राथमिक शिक्षा भी पूरी नहीं करने वाली महिलाओं की शादी की उम्र में 1.2 वर्ष की बढ़ोतरी हुई है।

नाबालिग लड़कियों के विवाह में 50 फीसदी की कमी
बीते 15 वर्ष में 20-24 आयु वर्ष की ऐसी महिलाओं की तादाद करीब आधी रह गई है, जिनका विवाह 18 वर्ष से पहले हुआ हो। 2005-06 में इनकी संख्या करीब 47 फीसदी थी, जो 2019-21 में घटकर 23 फीसदी रह गई है। इसी तरह से किशोरवय लड़कियों के गर्भवती होने व मां बनने की दर में भी बड़ा अंतर आया है। 2005-06 में इनकी संख्या करीब 16 फीसदी थी, जो 2019-21 में घटकर महज 7 फीसदी रह गई है।

घटने लगेगी युवाओं की आबादी
2011-2036 भारत की जनसंख्या पर तकनीकी समूह के अनुमान के मुताबिक 2021 में भारत की कुल 136.3 करोड़ की आबादी में से करीब 27.3 फीसदी 15-29 वर्ष के युवा थे। 2036 तक जनसंख्या में युवाओं के अनुपात में गिरावट शुरू हो जाएगी। 2021 में 37.14 करोड़ युवाओं की तुलना में 2036 में युवा आबादी घटकर 34.55 करोड़ रह जाएगी।

Share:

गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे से खुश हुए प्रदर्शनकारी, कोलंबो की सड़कों पर मनाया जश्‍न

Fri Jul 15 , 2022
कोलंबो । संकट के दौर से गुज रहे अपने देश श्रीलंका (Sri Lanka) से मालदीव्स और फिर सिंगापुर भागने वाले गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapakse) ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। इधर, इस फैसले का असर यह हुआ कि सरकारी भवनों पर कब्जा कर चुके प्रदर्शनकारियों ने भी जगह खाली करना शुरू कर दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved