नई दिल्ली । भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी का रुख देखने को मिल रहा है । पिछले वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार में एक बार भगदड़ जरूर मची थी और शेयर बाजार भी बुरी तरह टूटा था। हालांकि अभी भारतीय शेयर बाजार तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में भारत में खुदरा निवेशकों (रिटेल इनवेस्टर) की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
जानकारों का कहना है कि शेयर बाजार के इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के लिए रिटेल निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी होना अच्छी बात है। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि शेयर बाजार की तेजी से प्रभावित होकर लोग बड़ी संख्या में अपना डिमैट अकाउंट एक्टिव करवाते हैं। फिर दूसरों की देखा देखी अंधाधुंध तरीके से बाजार में निवेश करते हैं। ऐसा करने वालों को ज्यादातर भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसके कारण कुछ ही दिनों में ऐसे निवेशक काफी तेजी से बाजार से बाहर भी हो जाते हैं।
इस संबंध में धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रंजीत धामी का कहना है कि बाजार की तेजी से प्रभावित होकर अपना डिमैट अकाउंट शुरू करवाने वाले निवेशकों को भी पहले बाजार को समझना चाहिए। बाजार की चाल को समझने के बाद ही शेयर में पैसा लगाना चाहिए। धामी के मुताबिक सोच समझ कर किया गया निवेश जहां निवेशकों को अच्छा फायदा दे सकता है, वहीं अंधाधुंध तरीके से किया गया निवेश उनके पैसे को डुबा भी सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved