मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron infected) के दो नए मरीज मिले। दोनों औरंगाबाद जिले के हैं। राज्य में कुल ओमिक्रोन संक्रमितों (Omicron infected) की संख्या बढ़कर 110 हो गई है। अब तक 57 संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जिले के इन दोनों मरीजों में से एक दुबई से आया। दूसरा उसके संसर्ग में आने से संक्रमित हुआ है। एक की उम्र 50 वर्ष व दूसरे की उम्र 33 वर्ष है। दोनों ने कोरोना के दोनों टीके लगवाए हैं। इनके संपर्क में आने वालों की जिनोमिन सिक्वेंसिंग के नमूने लेकर प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।
अब तक मुंबई में 46, पिंपरी-चिंचवड़ में 19,पुणे ग्रामीण में 15 ,पुणे शहर में 7,सातारा 5, उस्मानाबाद 5, कल्याण-डोंबिवली में 2, नागपुर 2, औरंगाबाद 2, लातुर,वसई-विरार, बुलढाना , नई मुंबई , ठाणे, अहमदनगर व मीरा भाईंदर में 1-1 ओमिक्रोन संक्रमित मिल चुके हैं।