• img-fluid

    प्रदेश में एक हजार के नीचे आया नए मरीजों का आंकड़ा

  • October 24, 2020

    • फिलहाल तो कोरोना से राहत
    • इन्दौर-भोपाल को छोड़ सभी जिलों में 50 से कम आ रहे हैं मरीज, कहीं-कहीं तो 5 से भी कम

    इंदौर, संजीव मालवीय। कोरोना को लेकर राहतभरी खबर है कि पिछले महीने पूरे प्रदेश में प्रतिदिन 2 हजार से अधिक नए मरीज निकल रहे थे, जिनकी संख्या अब आधी रह गई है। इन्दौर और भोपाल को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश के सभी जिला में यह आंकड़ा 50 से नीचे आ गया है। भिंड में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया तो कई जिलों में 5 से भी कम मरीज निकले हैं।

    हालांकि इसे कोरोना के पीक आने के बाद मिलने वाली राहत तो नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने ठंड में फिर मरीज बढऩे की संभापना जताई है। इन्दौर और भोपाल में ही लगातार ज्यादा मरी निकल रहे हैं। आज इन्दौर में पॉजिटिव मरीजों का आंकडा 271 आया है, जबकि गुरूवार को यह आंकड़ा 251 पर था। स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा जारी आंकड़ों को देखा जाए तो इन्दौर के बाद दूसरे नंबर पर भोपाल है,जहां सर्वाधिक मरीज आ रहे हंै। गुरूवार को यहां नए मरीजों की संख्या 175 थी। एक समय था जब भोपाल में भी मरीजों का आंकड़ा 500 तक पहुंचने लगा था। हालांकि दोनों ही शहरों में पिछले तीन दिनों से टेस्ट ज्यादा हुए हैं और प्रतिशत के आधार पर संक्रमण कम हुआ है। 23 अक्टूबर की रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश में मात्र 953 नए मरीज पॉजिटिव आए हैं। पूरे प्रदेश में 1 लाख 65 हजार 294 मरीज पॉजिटिव निकल चुके हैं, जिसमें मात्र 11 हजार 761 मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती है या होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से भी डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। 21 अक्टूबर को जहां 2 हजार 828 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था तो 23 अक्टूबर को 2 हजार 855 मरीजों को डिस्चार्ज किया है। ज्यादातार अस्पतालों में अब गंभीर मरीज ही ज्यादा भर्ती है, जिनके कारण कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है। हालांकि सर्वाधिक केस इन्दौर में 3510 और भोपाल में 1781 सक्रिय हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

    भिंड में जीरो तो जबलपुर में 51 नए मरीज
    पूरे प्रदेश में भिंड एक ऐसा जिला है, जहां 23 अक्टूबर को एक भी मरीज पॉजीटिव नहीं आया है, वहीं जबलपुर की बात की जाए तो वहां 51 तथा ग्वालियर में 37 मरीज पॉजीटिव पाए गए हैं। कई जिले ऐसे हैं, जहां लगातार मरीजों की संख्या घट रही है और वहां 5 से भी कम नए मरीज आ रहे हैं।

    चार जिलों में एक-एक मरीज आया
    टीकमगढ़, गुना, पन्ना, बुरहानपुर ऐसे जिले हैं, जहां 23 अक्टूबर को मात्र एक-एक ही मरीज सामने आया है, वहीं मृत्यु के आंकड़ों में भी लगातार कमी आ रही है। 23 अक्टूबर को मात्र 13 मौतें अस्पताल में भर्ती मरीजों की हुई है इस तरह पूरे प्रदेश में अभी तक 2855 मौतें हो चुकी हैं।

    Share:

    95 लाख प्रति एकड़ तक महंगी कर दी उद्योगों की जमीन

    Sat Oct 24 , 2020
    निवेश को प्रोत्साहित करने के बजाय अब एमपीआईडीसी करने लगा जमीनों का कारोबार, अन्य शुल्क भी बढ़ाए एकेवीएन का किया गया मर्जर इंदौर और पीथमपुर जैसे प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के लिए नुकसानदायक इंदौर। अभी तक एकेवीएन अपने स्तर पर ही जमीनों के आवंटन से लेकर विकास कार्यों और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय खुद कर लेता था, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved