• img-fluid

    देश में जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंची, सरकार ने बताया इतने लाख करोड़ रुपये हैं जमा

    August 19, 2023

    नई दिल्ली। बैंकों (banks) की ओर से साझा किए गए नवीनतम रिपोर्टों (latest reports) के अनुसार, 09 अगस्त 2023 तक जन धन खातों (Jan Dhan Accounts) की कुल संख्या 50 करोड़ को पार कर गई है। केंद्र सरकार (Central government) की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी साझा की गई। केंद्र सरकार ने बताया है कि इन खातों में से 56% खाते महिलाओं (Women) के हैं और 67% खाते ग्रामीण या अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं।

    केंद्र सरकार के अनुसार इन खातों में जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है और इन खातों में करीब 34 करोड़ रुपे कार्ड मुफ्त में जारी किए गए हैं। केंद्र सरकार ने बताया है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों में औसत शेष राशि 4,076 रुपये है और 5.5 करोड़ से अधिक पीएमजेडीवाई खातों को डीबीटी लाभ प्राप्त हो रहा है।


    5.9 प्रतिशत राजकोषीय घाटा पर कायम सरकार
    वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा, सरकार सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 5.9 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर कायम रहेगी, क्योंकि मजबूत कर, गैर-कर संग्रह से खर्च की जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी। इससे विनिवेश आय में किसी भी कमी की भरपाई होगी। इस कमी को गैर-कर राजस्व जुटाकर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा, विनिवेश लक्ष्य पूरा होने की संभावना नहीं है। आरबीआई ने मई में 2022-23 के लिए केंद्र सरकार को 87,416 करोड़ रुपये के लाभांश भुगतान को मंजूरी दी है। यह एक साल पहले की तुलना में तीन गुना अधिक है।

     

    Share:

    टाइप-2 डायबिटीज वालों में इस कैंसर का जोखिम अधिक, डॉक्टर बोले- महिलाएं बरतें विशेष सावधानी

    Sat Aug 19 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । टाइप-2 डायबिटीज (Diabetes) वैश्विक (global) स्तर पर बढ़ती गंभीर स्वास्थ्य (Health) समस्या है, जिसके दुनियाभर (Whole world) में करीब 529 मिलियन (करीब 53 करोड़) लोग शिकार (Hunt) हैं। वैज्ञानिकों ने चिंता )(Worry) जताते हुए कहा है कि जिस तरह से डायबिटीज का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved