• img-fluid

    ब्रिटेन से भारत आए संक्रमितों का आंकड़ा 13 पर पहुंचा, पांच दिन में दिल्ली पहुंचे एक हजार से ज्यादा यात्री

  • December 25, 2020

    नई दिल्‍ली । ब्रिटेन से 21 दिसंबर से लेकर बृहस्पतिवार तक करीब एक हजार यात्री दिल्ली आ चुके हैं। इन यात्रियों में से अब तक 13 लोगों में संक्रमण की पहचान हो चुकी है। बुधवार रात तक 11 लोग संक्रमित मिले थे, लेकिन बृहस्पतिवार को भी दो और लोगों में संक्रमण की पहचान की गई है। पूर्वी दिल्ली जिला टीम ने दोनों लोगों की पहचान उनके घर जाकर की।

    जानकारी के अनुसार, कुछ ही दिन पहले दोनों व्यक्ति लंदन से लौटे थे। सभी जिलों को अलर्ट पर रखने और घर-घर जाकर ट्रेसिंग करने के चलते टीम ने इनके पास पहुंचकर आरटी-पीसीआर जांच कराई तो दोनों कोरोना संक्रमित निकले। हालांकि दोनों ही मरीजों में वायरस के लक्षण नहीं हैं, लेकिन एहतियात के चलते इन्हें लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके सैंपल पुणे स्थित एनआईवी लैब में जांच के लिए भी भेजे गए हैं ताकि यह पता चल सके कि कहीं ये दोनों मरीज ब्रिटेन में फैले कोरोना के नए ज्यादा घातक प्रतिरूप की चपेट में तो नहीं आए हैं।

    उधर, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घर-घर जाकर ब्रिटेन से आने वाले मरीजों की पहचान का सिलसिला तेजी से चल रहा है। करीब साढ़े चार हजार लोगों की सूची विभाग के पास है, जिनके घर जाकर टीम पूरे परिवार की जांच करा रही है।

    गौरतलब है कि संक्रमित मरीज के चकमा देकर फरार होने की दिल्ली में अब तक तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मार्च माह में जब पहला संक्रमित मरीज मिला था, उस दौरान दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन को चकमा देकर एक संक्रमित मरीज सिंगापुर तक चला गया था। वहीं लोकनायक अस्पताल में भर्ती एक मरीज कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भाग गया था। बाद में उसे हरियाणा में पकड़ा गया था।

    Share:

    सोने है खास, मिला सबसे अधिक 28 फीसदी रिटर्न, एक दशक में अधिकतम

    Fri Dec 25 , 2020
    मुंबई । कोविड-19 महामारी से पूंजी बाजार पर छाए जोखिम के कारण 2020 में सोना निवेशकों की पहली पसंद (Gold is special) बना रहा। इस साल सोने पर करीब 28 फीसदी का बड़ा रिटर्न मिला, जो 2011 में आए 31.1 फीसदी के बाद सबसे ज्यादा है। सोने पर 15 वर्षों में औसत 14.1 फीसदी का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved