img-fluid

इन्दौर से भोपाल में ज्यादा था संक्रमितों का आंकड़ा, अब बराबरी पर आया

August 06, 2020


इन्दौर। संजीव मालवीय। कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में इन्दौर अब भोपाल की बराबरी करने जा रहा है। 7 दिन पहले इन्दौर से भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 1549 मरीज अधिक था, वह अब बराबरी पर आ गया है। कल आए आंकड़ों को देखें तो इन्दौर में 157 संक्रमित मिले हैं और भोपाल में 162। यानी इन्दौर भोपाल की बराबरी से मात्र 5 मरीज दूर है।
ऐसे में अब ज्यादा सावधानी बरतना जरूरी हो गया है।
कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में प्रदेश में सबसे आगे भोपाल है, जहां प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक मरीज मिल रहे हैं। वहीं इन्दौर में यह आंकड़ा पिछले सप्ताह औसतन 100 पर टिका था, लेकिन अब यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, जो चिंता की बात है। चूंकि अभी जो संक्रमित आ रहे हैं वे 10 से 15 दिन पहले के हैं, जब शहर के झोन 2 और 3 के बाजार खोल दिए गए थे। अभी जो मरीज आ रहे हैं, उनमें प्रतिदिन शहर के नए इलाके भी शामिल होते जा रहे हंै। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार संक्रमण अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में अब जब कल से झोन 1 भी खोल दिया गया है तो शहर में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानी रखना बहुत जरूरी हो गया है। भोपाल से इन्दौर की तुलना की जाए तो 25 जुलाई से वहां आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इन्दौर में जहां 25 जुलाई को 149 मरीज निकले थे तो भोपाल में यह आंकड़ा 205 तक पहुंच गया था, जो इन्दौर से 56 मरीज अधिक था। इसके बाद यह आंकड़ा लगातार बढ़ता गया और 29 जुलाई को 149 मरीज तक पहुंच गया। अब इन्दौर में संक्रमण के जो आंकड़े आ रहे हैं, वे आने वाले दिनों में भोपाल के बराबर हो सकते हैं, क्योंकि 4 अगस्त को जो आंकड़े आए वे भोपाल के आंकड़ों से मात्र 28 कम हंै तो कल के आंकड़े में भोपाल के मुकाबले इन्दौर में मात्र 5 मरीज कम आए हैं। कल भोपाल में 162 मरीज पॉजिटिव आए थे और इन्दौर में यह आंकड़ा 157 पर आ गया है, यानी भोपाल अब इन्दौर से मात्र 5 मरीज ही ज्यादा हैं, जो कभी 149 मरीज हुआ करता था। अगर ऐसा ही रहा तो इन्दौर संक्रमण के मामले में भोपाल के आगे निकल सकता है।
इन दिनों सर्वाधिक मरीज आए भोपाल और इन्दौर में
भोपाल में वैसे तो लगातार आंकड़ा बढ़ ही रहा है। चार्ट देखें तो 25 जुलाई को 205, 26 को 189, 27 को 170, 28 को 199, 29 को 233, 30 को 208 और 31 जुलाई को 156 मरीज मिले। 1 अगस्त को 160, 2 को 182, 3 को 193, 4 को 150 और 6 अगस्त को 162 मिले हैं। इन्दौर की बात की जाए तो 25 जुलाई को 149, 26 को 127, 28 को 74, 29 को 84, 30 को 112 और 31 जुलाई को 120 संक्रमित मिले तो अगस्त माह की 1 तारीख को 107, 2 को 91, 3 को 89, 4 को 122 तथा 5 अगस्त को 157 मरीज मिले हैं।

Share:

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 2681 नये मरीज, संख्‍या बढ़कर 65,778 हुई

Thu Aug 6 , 2020
गुवाहाटी । सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। जबकि तेजी से बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या बेहद डरा रही है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved