• img-fluid

    MP में संक्रमितों की संख्या 3,06,851 और मृतकों की संख्या 4,040 हुई

  • April 05, 2021
    भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों  (New cases of corona in Madhya Pradesh) में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 3178 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 03 लाख, 06 हजार, 851 और मृतकों की संख्या 4,040 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन (Health bulletin) में दी गई। राज्य में पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा 3100 के पार पहुंचा है। इससे पहले यहां एक दिन में सर्वाधिक 2839 नये मामले एक दिन पहले यानी शनिवार को सामने आए थे।


    नये मामलों में इंदौर-737, भोपाल-536, जबलपुर-224, ग्वालियर-120, खरगौन-78, उज्जैन-94, रतलाम-77, सागर-43, छिंदवाड़ा-68, बैतूल-63, विदिशा-63, धार-49, रीवा-29, नरसिंहपुर-65, शिवपुरी-30, सतना-29, बड़वानी-76, देवास-27, नीमच-28, शहडोल-45, मंदसौर-41, सीहोर-39, दमोह-24, झाबुआ-46, खंडवा-25, राजगढ़-35, कटनी-55, अनूपपुर-24, शाजापुर-86, सिंगरौली-21, सिवनी-42, गुना-23, अलीराजपुर-24, डिंडौरी-20 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 28,705 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 3178 पॉजिटिव और 25,527 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 147 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 11.0 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,03,673 से बढ़कर 3,06,851 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 72,436, भोपाल-53,506, जबलपुर-19,789, ग्वालियर-17,997, खरगौन-6706, उज्जैन-6430, सागर-6336, रतलाम-6128, बैतूल-4965, धार-4649, रीवा-4523, होशंगाबाद-4171, विदिशा-4207, नरसिंहपुर-4038, शिवपुरी-3943, छिंदवाड़ा-3955, सतना-3798, बालाघाट-3558, बड़वानी 3669, देवास-3413, नीमच 3396, मुरैना 3314, मंदसौर-3295, शहडोल 3307, सीहोर-3195, दमोह-3162, खंडवा-2901, झाबुआ-2954, रायसेन-2831, राजगढ़-2797, कटनी-2664, हरदा-2294, सीधी-2254, अनूपपुर-2281, छतरपुर-2195, शाजापुर-2275, सिंगरौली-2083, दतिया-2045, सिवनी-1862, गुना-1821, श्योपुर-1635, भिण्ड-1545, बुरहानपुर-1492, अलीराजपुर-1509, उमरिया-1464, टीकमगढ़-1450, मंडला-1384, पन्ना-1326, अशोकनगर-1221, डिंडौरी-1150, निवाड़ी-748 और आगरमालवा-784 मरीज शामिल हैं।राज्य में आज कोरोना से 11 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर-रतलाम के दो-दो और  भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, खरगौन, धार, दमोह व गुना जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 4029 से बढ़कर 4040 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 971, भोपाल 636, ग्वालियर-238, जबलपुर-272, खरगौन-121, सागर-154, उज्जैन 111, रतलाम-97, धार-62, रीवा-36, होशंगाबाद-62, शिवपुरी-30, विदिशा-72, नरसिंहपुर-31, सतना-43, मुरैना-29, बैतूल-83, बालाघाट-17, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-28, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-61, सीहोर-48, दमोह-94, मंदसौर-37, झाबुआ-27, रायसेन-47, राजगढ़-71, खंडवा-67, कटनी-21, हरदा-37, छतरपुर-33, अनूपपुर-16, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-26, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-27, श्योपुर-17, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-21, मंडला-11, अशोकनगर-17, पन्ना-05, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-30, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

    बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 2,81,476 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 2201 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 20,369 से बढ़कर 21,335 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह संख्या 21 हजार के पार पहुंच गई है।

    Share:

    इस महीने भारत में लांच हो सकती है ये दमदार SUVs, जानें क्‍या होगा खास

    Mon Apr 5 , 2021
    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक वाहन पेश हो रहें हैं । आपको बता दें कि इस साल ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी बेहतरीन कारों की लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें कि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved