• img-fluid

    भस्मारती में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

  • October 01, 2022

    • 1600 में से हो पा रही है 1 हजार तक सीटों की बुकिंग-श्रावण मास में दो से तीन माह पहले हो रही थी ऑनलाइन बुकिंग

    उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के दौरान भस्मारती के लिए श्रद्धालुओं को दो से तीन माह तक की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग होने से परेशानी हो रही थी, लेकिन पिछले एक माह से भस्मारती में करीब 40 प्रतिशत श्रद्धालुओं की संख्या घट गई है।
    महाकाल मंदिर समिति से मिली जानकारी के मुताबिक श्रावण-भादौ मास में इसके एक माह पूर्व से ही मंदिर की वेबसाइट पर भस्मारती दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी थी और श्रावण माह आते-आते पूरे दो माह की भस्मारती दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग फुल चल रही थी। परंतु श्राद्धपक्ष शुरू होने के बाद से ऑनलाइन, ऑफ लाइन और प्रोटोकाल के तहत की जाने वाली भस्मारती दर्शन की अनुमति के आवेदनों में तेजी से कमी आई।


    प्रतिदिन महाकाल में भस्मारती के लिए उपरोक्त तीनों कोटे मिलाकर 1600 सीटों पर श्रद्धालुओं की बुकिंग की जाती है लेकिन पिछले लगभग 20 दिनों से भस्मारती दर्शन परमिशन के लिए 1600 में से लगभग 1 हजार तक श्रद्धालु ही शामिल हो पा रहे हैं। इसके पीछे कारण यह है कि अभी नवरात्रि चल रही है और इससे पहले श्राद्धपक्ष चल रहे थे। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार नवरात्रि बाद से एक बार फिर भस्मारती में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाएगी और दिवाली के पहले तक एडवांस बुकिंग होने लगेगी।

    गोद ली लड़की को ले जाने के विवाद में मारपीट
    उज्जैन। खाराकुआ थाना पुलिस ने बताया कि खाराकुआ थाना पुलिस ने बताया कि चिंतामण गली निवासी निलेश पिता गजेन्द्र राव की लड़की को आरोपी ने गोद ले रखा है और कल आरोपी ने लड़की को ले जाने की बाद पर विवाद किया और निलेश को बुरी तरह से पीट दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Share:

    सुबह से शहर के बाहरी नाकों पर चैकिंग शुरू होटलों व मकानों की जाँच करने पहुँची पुलिस

    Sat Oct 1 , 2022
    महाकाल के आसपास रहने वाले पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों की जाँच शुरू-शिकारी गली में एक पाकिस्तानी मिला उज्जैन। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करने आ रहे हैं और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए आज से सुृरक्षा व्यवस्था के इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं। सुबह से शहर के नाकों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved