इंदौर (Indore)। कल शाम को डेंगू बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्या ने इस साल अपने पिछले साल का ही रिकार्ड तोड़ दिया, जबकि अभी यह साल खत्म होने में ढाई माह बाकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के सरकारी रिकार्ड के अनुसार पिछले साल 2023 के कुल 12 महीनों में 458 डेंगू पीडि़त मिले थे, जबकि इस साल कल 15 अक्टूबर तक मरीजों की संख्या 459 हो गई है। इस साल अब तक मिले मरीजों में 55 नाबालिग बच्चे सहित 276 पुरुष व 183 महिला मरीज शामिल हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने बताया कि कल मेडिकल कॉलेज माइक्रो बायोलॉजी लैब से मिली रिपोर्ट के अनुसार 16 मरीजों की डेंगू बुखार से संबंधित रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। कल मिले नए मरीजों में 12 पुरुष और 4 महिला मरीज हैं।
इस साल में पहली बार एक दिन में 16 मरीज
मलेरिया विभाग के अनुसार कल मेडिकल कॉलेज की लैब में बुखार से पीडि़त 182 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल्स की जांच की गई। इनमें से पहली बार एक ही दिन में एक साथ डेंगू बुखार के 16 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 8 और 10 वर्षीय 2 बच्चियां भी शामिल हैं। इसके अलावा 20 साल से लेकर 60 साल तक के मरीज शामिल हैं।
देपालपुर के गांवों में डेंगू के सात नए मरीज
कल जो 16 नए मरीज मिले हैं उनमें से 7 नए मरीज देपालपुर तहसील से संबंधित 7 अलग-अलग गांवों के हैं। इन गांवों में जो मरीज मिले हैं उनमें 2 बच्चियों सहित 4 महिला और 3 पुरुष मरीज हैं। इन मरीजों की उम्र 8 से लेकर 60 साल तक है।
शहर के इन 7 इलाकों में 9 नए मरीज मिले
कल जहां देपालपुर तहसील से संबंधित 7 गांवो में डेंगू बुखार के 7 नए मरीज मिले, वहीं शहर के इन 7 इलाकों में भी नए मरीज मिले हैं। इनमें लालाराम नगर, बड़ी ग्वालटोली, माया नगर कालोनी, भोलाराम उस्ताद मार्ग, तीन इमली चौराहा, मल्हाराश्रम, एलआईजी कालोनी शामिल हैं। अधिकारी पटेल ने बताया कि जहां-जहां भी डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं वहां मलेरिया विभाग की टीम उन सभी इलाको में डेंगू बुखार के मच्छरों और लार्वा को नष्ट करने के लिए दवाई का छिडक़ाव कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved