औरंगाबाद । महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में बुधवार सुबह रात तक कोरोना वायरस महामारी के कम से कम 687 नए मामले दर्ज किए गए है जिससे संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार हो गयी। मराठवाड़ा में संक्रमितों की कुल संख्या 17,319 हो गई है जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 641 हो गई है।
सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मराठवाड़ा क्षेत्र में औरंगाबाद कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित जिला है जहां 425 नए मामले सामने आए है और एक दिन में सबसे अधिक नौ लोगों की मौत हुई है।
यहां बतादें कि नांदेड़ जिले में 32 मामले और दो मौत, बीड में 44 मामले तथा दो मौत, उस्मानाबाद में 20 मामले, लातूर में 68 मामले और एक मौत, हिंगोली जिले में सात मामले तथा दो की मौत, और परभणी जिले में 43 मामले तथा एक व्यक्ति की मौत हुई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved