• img-fluid

    यूएई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हजार 177 हुई

  • July 28, 2020


    दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस के 264 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इसके मामले बढ़कर 59177 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि नए मामलों में कई देशों के लोग शामिल है और इन सभी की हालत स्थिर और इनका इलाज जारी है। मंत्रालय के अनुसार 328 और मरीज इससे स्वस्थ्य हुए हैं और अब तक कुल 52510 लोग ठीक हो चुके हैं।

    यूएई में कोरोना के कारण एक और मरीज की मौत से मृतक संख्या 345 हो गयी है। दूसरी ओर लेबनान में करोना वायरस के सोमवार को 132 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 3882 पहुंच गयी जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा 51 हो गया है।

    लेबनान के गृह मंत्री मोहम्मद फहमी ने घोषणा की कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 30 जुलाई से 10 अगस्त तक ज्यादातर संस्थानों को बंद रखा जाएगा। श्री फहमी ने कहा कि इन संस्थानों में बार, रात्री क्लब, कांफ्रेंस रुम, हॉल, बड़े बाजार, सिनेमा, थिएटर, बच्चों के क्लब और सार्वजनिक पार्क शामिल हैं।
    इसके अलावा धार्मिक आयोजन, स्विमिंग पूल और रेस पर रोक लगायी गयी है जबकि ट्रेनिंग के लिए जिम खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि कैफे और रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे। मंत्री ने 65 वर्ष के अधिक आयु वाले लोगों से घर पर रहने की अपील की और लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया।

    वहीं, देश मोरक्को में कोरोना वायरस के 609 नए मामलों के साथ ही इसके मामले बढ़कर 20887 हो गए हैं। यहां स्वास्थ्य मंत्रालय के सार्वजनिक स्वास्थ्य ऑपरेशन के समन्वयक मोउआद मराबेत ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 115 और मरीजों के स्वस्थ्य होने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 16553 हो गयी है जबकि तीन मरीजों की मौत के साथ ही मृतक आंकड़ा बढ़कर 316 पहुंच गया है।

    Share:

    कोरोनाः देश में अबतक 33 हजार मौतें, पिछले 24 घंटे में फिर मिले 47 हजार संक्रमित

    Tue Jul 28 , 2020
    कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 15 लाख के करीब 9 लाख 52 हजार 743 मरीज हुए ठीक नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved