सैंटियागो । चिली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2,616 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,17,657 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 45 मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 7024 हो गई है।
उसने कहा कि इस समय देश में कोरोना के 1931 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जिसमें से 1613 वेंटीलेटर की गहन चिकित्सा में और 341 लोगों की गंभीर हालत है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले 24 घंटे में 17,467 लोगों के परीक्षण किए है। अब तक 1,310,265 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि देश 24,077 सक्रिय मामले है जबकि 286,556 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हाल के हफ्तों कोरोना के नए मामलों में कमी देखी गई है। चिली में कोरोना महामारी से निपटने के लिए रात के कर्फ्यू सहित लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के पालन के लिए सेना और पुलिस को लगाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved