• img-fluid

    भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या और मौत का आंकड़ा होने लगा कम

  • October 14, 2020


    नयी दिल्ली । वैश्विक महामारी कोविड-19 से प्रभावित विश्व के देशों में कोरोना वायरस से अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित है, लेकिन राहत की बात है कि यह प्रति दस लाख की आबादी पर संक्रमण की चपेट में आने और इससे जान गंवाने वाल़ों के औसत मामलों में प्रमुख राष्ट्रों से काफी पीछे होता जा रहा है।

    केंद्रीय परिवार और स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के इस पर जारी आंकड़ों के अनुसार प्रति दस लाख की आबादी पर संक्रमण की जद में आने वालों की औसत संख्या 4794 है और मृतकों की 138 है। संक्रमण से प्रति दस लाख की जनसंख्या पर सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में 23911 का औसत है और यहां इतनी आबादी पर वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या सबसे अधिक 706 है।

    गौरतलब है कि ब्राजील विश्व में इस वैश्विक महामारी से तीसरा सबसे अधिक प्रभावित है। भारत में यह संख्या क्रमशः 5199 और 79 है। कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित विश्व महाशक्ति अमेरिका है। यहां प्रति दस लाख पर कोरोना पीड़ितों का औसत 23072 और मृतकों की संख्या 642 है।

    दक्षिण अफ्रीका में यह आंकड़ा क्रमशः 11675 और 631 तो फ्रांस में 10838 तथा 498 है। रुस में क्रमशः 8992 और 300 है जबकि ब्रिटेन में 8893 तथा 156 है। इसी तरह से अन्‍य देशों से भी तुलना की जाए तो कई देशों के बीच जनंसख्‍यात्‍मक तौर पर भारत में कोरोना संक्रमण एवं इससे मरनेवालों की संख्‍या में अब तेजी से घटाव चालू हो गया है।

    Share:

    दिल्ली और नोएडा की हवा खराब, खतरे के निशान को पार किया

    Wed Oct 14 , 2020
    नई दिल्ली। सर्दियां पास आते ही दिल्‍ली वालों को फिर से टेंशन होने लगी है। कारण है बुधवार सुबह आसमान में छाई धुंध। दिल्‍ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) रेड जोन में है। बुधवार सुबह यह 306 के आंकड़े पर था। फरवरी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि AQI 300 के पार चला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved