img-fluid

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.54 करोड़ के पार, 8.49 लाख लोगों की मौत

September 01, 2020

विश्व में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.54 करोड़ के पार हो गयी है और इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.49 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 25,405,845 लोग संक्रमित हुए हैं और 849,389 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 60 लाख को पार कर 6029695 पर पहुंच गयी है और अब तक 183,585 लोगों की जान जा चुकी है।

विश्व में कोरोना से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 3,90,8272 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 121,381 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 69,921 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 36,91,167 हो गया। इस दौरान 65,081 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 28,39,883 हो गयी है वहीं 819 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 65,288 हो गयी।

रूस कोविड-19 संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है और यहां इससे अब तक करीब 992,402 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 17,128 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 627,041 लोग संक्रमित हुए हैं और 28,788 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 627,041 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 14,149 हो गयी हैं।

कोविड-19 से संक्रमित मामलों में कोलम्बिया ने मेक्सिको को पीछे छोड़ दिया है और अब सातवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 607,904 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 19,363 है। मेक्सिको में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 599,560 हो गई तथा 64,414 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 462,858 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 29,094 लोगों की मृत्यु हुई है।

चिली कोरोना संक्रमितों के मामले में अब दसवें स्थान पर आ गया है और यहां कोरोना संक्रमण से 411,726 संक्रमित है और 11,289 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना 11वें स्थान पर है और यहां 417,735 लोग संक्रमित हो चुके है तथा  8,660 लोगों की मौत हुई है। ईरान में अब तक इस महामारी से करीब 375,570 लोग संक्रमित है जबकि 21,571 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 338,082 हो गई है और 41,588  लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

फ्रांस कोरोना संक्रमण मामलों सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों क संख्या 318,986 हो गई है और अब तक 30,640 लोगों की मौत हुई है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 315,772 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3,897 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में बंगलादेश ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। यहां 312,996 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 4,281 लोग इस बीमारी से काल का ग्रास बन चुके हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 295,849 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,294 लोगों की मौत हो चुकी है।

तुर्की में कोरोना संक्रमित की संख्या 270,133 हो गयी है और 6,370 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 269,214 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,483 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 244,802 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,303 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 234,934 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 7042 लोगों की मौत हुई है।

बेल्जियम में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,895 हो गई है। कोरोना वायरस से कनाडा में 9,173, इंडोनेशिया 7,417, इक्वाडोर में 6,556, नीदरलैंड में 6,252, स्वीडन में 5,808, मिस्र में 5,421, बोलीविया में 5,027, चीन में 4,723, रोमानिया में 3,621, फिलिपींस में 3,558, ग्वाटेमाला में 2,760, यूक्रेन में 2,605, स्विट्जरलैंड में 2,006, पोलैंड में 2,039, पनामा में 2002, होंडुरास में 1,858, पुर्तगाल में 1,822, और आयरलैंड में 1,777 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share:

जैव सुरक्षित के लिए लगाये गये प्रतिबंधों का सभी टीमों को अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए : कोहली

Tue Sep 1 , 2020
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि जैव सुरक्षित वातावरण के कारण लगाये गये प्रतिबंधों का सभी भागीदारों को अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए। कोहली ने आरसीबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,”कोरोना के कारण टूर्नामेंट प्रशंसकों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved