वाशिंगटन । अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 55 लाख के पार हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से अमेरिका में कुल 5,505,074 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 172,418 हो गया है।
अमेरिका में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य कैलिफोर्निया है जहां अबतक 640,722 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में यह आंकड़ा बढ़कर 569,331 हो गया है वहीं न्यूयॉर्क में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 426,571 पहुंच गई है। कोरोना के संक्रमितों और उससे हुई मौतों के मामलों में अमेरिका दुनिया भर में सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है।
वहीं, ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 49,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के 49,298 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,456,652 हो गई है जबकि इस महामारी से 111,100 मरीजों की मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved