औरंगाबाद । महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 518 नए मामले दर्ज किए गए और 14 लोगों की इससे मौत हुई है। रविवार सुबह आए आंकड़ों के अनुसार इन जिलों में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 710 और संक्रमितों की कुल संख्या 19,653 हो गई है।
सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र में औरंगाबाद कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है यहां कोरोना से पिछले 24 घंटे में छह मौतें हुई है और 237 नए मामले सामने आए है।
नांदेड़ में 83 मामले और दो मौत, जालना में 68 मामले और एक मौत, लातूर में 44 मामले और तीन मौत, बीड में 32 मामले, हिंगोली में 23 मामले और एक मौत, उस्मानाबाद में 14 मामले और एक मौत तथा परभणी में 17 मामले सामने आये हैं। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में अधिक परीक्षण शुरू होने से कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved