• img-fluid

    देश में फिर कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़ती दिखी, आए 30 हजार 615 नए केस, 514 लोगों की मौत

  • February 16, 2022


    नई दिल्‍ली । देश (India) में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले आज बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 30 हजार 615 नए केस सामने आए हैं और 514 लोगों की मौत हो गई. कल 27 हजार 409 मामले दर्ज किए गए थे. यानी कि देश में बुधवार को एक बार फिर कोरोना ((Corona) के नए मामलों में तेजी आ गई है. कल के मुकाबले कोरोना के नए केसेज में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

    गौरतलब है कि अब तक देश में कोरोना के 4,27,23,558 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 15 फरवरी को 27,409 नए कोरोना केस आए थे जबकि 347 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 34,113 नए मामले आए थे और 346 लोगों की जान गई थी. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 586 नए मामले सामने आए, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है.

    एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार के मुकाबले आज कोरोना के नए केसेज में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हालांकि बुधवार को 82,988 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3 लाख 7 हजार 240 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 9 हजार 872 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 18 लाख 43 हजार 446 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.45 प्रतिशत तक सिमटी हुई है. देश में 173.86 करोड़ डोज कोरोना वैक्सीन की खुराक लग चुकी है



    वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 756 नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई और 830 मरीज ठीक भी हुए. मंगलवार को दर्ज किए गए मामले सोमवार को मुकाबले 170 केस ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल 433 मरीज भर्ती हैं और 2167 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल 433 मरीज भर्ती हैं और 2167 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में हैं. विभाग ने बताया कि राज्य में फिलहाल 3337 केस एक्टिव हैं और पॉजिटिविटी रेट 1.52 % है.

    दिल्ली सरकार ने बताया कि फिलहाल राज्य में 18 हजार 707 बेड्स खाली हैं. वहीं 433 भर्ती मरीजों में से 52 मरीज संदिग्ध हैं जबकि 381 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं. वहीं 168 मरीज आईसीयू में और 138 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसके अलावा 42 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 273 मरीज दिल्ली के हैं जबकि 108 मरीज अन्य राज्यों के हैं.

    इसी तरह से गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 998 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 11 हजार 195 पहुंच गई है. राज्य में 77 लोग वेंटिलेटर पर हैं. बीते 1 दिन में 2454 मरीज ठीक हुए जिसके बाद राज्य में अब तक 11,95,295 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 16 लोग मारे गए. मृतकों में अहमदाबाद निगम में 2, वडोदरा निगम में 4, वडोदरा में एक, गांधीनगर निगम में एक, सूरत में तीन, राजकोट निगम में एक, मोरबी में एक, वलसाड में एक, पंचमहल में एक और देवभूमि द्वारका का एक मरीज है. राज्य में अब अब तक कोरोना संक्रमण से 10 हजार 838 लोगों की मौत हो चुकी है.

    राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट भी 98.19 फीसदी पहुंच गया है. वहीं राज्य में बीते 24 घंटे में 2 लाख 12 हजार 546 लोगों को टीका लगाया गया है. स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 22 को पहली और 92 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2921 को पहली खुराक दी गई और 12 हजा 661 को दूसरी खुराक दी गई. 18-45 वर्ष लोगों में 12 हजार 561 को पहली खुराक और 60 हजार 330 को दूसरी खुराक दी गई. इसके अलावा 15-18 वर्ष के बच्चों में से 19 हजार 911 को पहली और 67 हजार 764 को दूसरी खुराक दी गई. राज्य में अब तक टीकों की कुल 10 करोड़ 13 लाख 94 हजार 955 टीके की खुराक दी जा चुकी है.

    बता दें कि दक्षिण राज्य केरल में अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. यहां मामले 10,000 से नीचे चले जाने के बाद मंगलवार को 11,776 नये मामले सामने आने से दैनिक मामलों में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 64,28,148 हो गयी है. मंगलवार को राज्य में कोविड से 304 लोगों की मौत हुई, इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 62,681 हो गई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 173 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं. कल 41 लाख 54 हजार 476 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 173 करोड़ 86 लाख 81 हजार 476 डोज़ दी जा चुकी हैं.

     

    Share:

    जींस फाड़कर उर्फी जावेद ने बनायी ये ड्रेस, फैंस करने लगे ऐसे-ऐसे कमेन्‍ट्स

    Wed Feb 16 , 2022
    मुंबई। अपनी अजीबोगरीब ड्रेस(funny dress) से सभी को चौंकाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर से सुर्खियों में है. लिहाजा इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) का ड्रेसिंग स्टाइल(dressing style) ही है. हाल ही में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने जींस को फाड़कर ऐसी ड्रेस बना दी (Made a […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved