इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में इंफेक्शन से पीड़ित बच्चों की संख्या 30 हुई, 5 की मौत, निधि वर्मा को सौंपा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मल्हारंगज का दायित्व

  • कलेक्टर के निर्देश संस्था का पानी और खाना भी नहीं खाएंगे बच्चे बाहर से की व्यवस्था

इंदौर। युग पुरुष धाम संस्था में अब तक पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। कलेक्टर ने बच्चों में इन्फेक्शन की पुष्टि की है । कड़ी दाल चावल से बनी खिचड़ी और दलिया खाने के बाद बच्चों की स्थिति बिगड़ी थी। इसके बाद दूसरे बच्चे की मौत हुई और यह आंकड़ा पांच मौतों तक पहुंच गया। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार डॉक्टरों की टीम दिन-रात यहां तैनात रहेगी अब तक चार राउंड में बच्चों की जांच की जा चुकी है रात के खाने के पहले एक बार फिर जांच की जाएगी खाने के बाद और फिर सोने के पहले बच्चों का परीक्षण किया जाएगा।

जांच के दौरान ही पांचवे बच्चे की मौत हुई

एम वाई और जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहने के दौरान ही पांचवे बच्चे की मौत हो गई।30 बच्चों की हालात चिंताजनक है।पूरी रात डॉक्टर की टीम तैनात रहेगी ।संस्था के पानी और खाने का इस्तेमाल नहीं होगा जांच के बाद ही यहां पर खानी और पानी दिया जा सकेगा। क्लेक्टरके अनुसार प्रथम द्रष्टया फूड प्वाइजनिंग ही पाई गई है।


अपर कलेक्टर निधि वर्मा को मल्हारगंज का चार्ज
वीडियो और फोटो के आधार पर एसडीएम ओम नारायण पर कार्रवाई की गई है। सुपर कलेक्टर निधि वर्मा को मल्हारगंज का चार्ज सौंप दिया गया है ओम नारायण भरपूर को निर्वाचन विभाग में अटैच करते हुए कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई के लिए फाइल आगे प्रेषित कर दी है। कलेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार बिसरा रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा।

दो शिफ्ट में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई
कलेक्टर आशीष सिंह ने दो शिफ्ट में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है सुबह से शाम अलग टीम बच्चों की जांच करेगी। वही रात से लेकर सुबह तक चाइल्ड स्पेशलिस्ट तैनात रहेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दो सीडीपीओ की ड्यूटी चाचा नेहरू अस्पताल में लगाई है वही संस्था के बच्चों की देखरेख के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सहित अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रभारी डिप्टी कलेक्टर डॉ. निधि वर्मा को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मल्हारंगज का दायित्व सौंपा है। यहां पदस्थ श्री ओमप्रकाश नारायण बड़कुल को तत्काल प्रभाव से जिला निर्वाचन कार्यालय में संलग्नीकरण किया गया हैं।

Share:

Next Post

PM मोदी ने क्यों कहा- हिन्दू समाज को सोचना होगा

Tue Jul 2 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) में मंगलवार को भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा (Discussion on President’s address) हुई. इस दौरान संसद के निचले सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपनी बात रखी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने […]