इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चार चरणों (Four Stages) में होने जा रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections ) के पहले चरण की तारीख नजदीक आ गई है. पहले चरण में 19 अप्रैल को छह सीटों (Six Seats) के लिए मतदान (Voting) होना है. पहले चरण के मतदान के लिए दो दिन बाद चुनावी शोरगुल (Noise) थम जाएगा. 17 मई की शाम छह बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी. ऐसे में इन छह सीटों पर अब बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) सहित अन्य राजनीतिक दलों ने तैयारियां और तेज कर दी है.
बता दें मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में प्रदेश की छह सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. ऐसे में वोटिंग में अब महज चार दिन ही शेष बचे हैं. इससे पहले 17 अप्रैल की शाम 6 बजे से इन सीटों पर चुनावी शोरगुल पूरी तरह से थम जाएगा. इन छह सीटों पर अब तक बीजेपी और कांग्रेस पूरा दमखम लगा चुकी है.
पहले चरण का मतदान : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम डॉक्टर मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित अनेक दिग्गज इन सीटों पर चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं. पहले चरण में 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होगा.
पहले चरण के लिए अधिसूचना 20 मार्च को जारी की गई थी, जबकि इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए गए. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम डेट 27 मार्च निर्धारित थी. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई थी. इन सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है.
दूसरे चरण का मतदान : दूसरे चरण में सात लोकसभा संसदीय क्षेत्रों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इस चरण के लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी की गई थी. इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए गए. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम डेट 4 अप्रैल निर्धारित थी.
तीसरे चरण का मतदान : तीसरे चरण में प्रदेश की 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ में 7 मई को मतदान होगा. इस चरण के लिए अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी की गई थी. प्रत्याशियों को 19 अप्रैल तक की तारीख दी गई है. 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. प्रत्याशी 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 7 मई को होगा.
चौथे चरण का मतदान : चौथे और अंतिम चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा में 13 मई को मतदान होगा. इस चरण के लिए अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी होगी. प्रत्याशी 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे. 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. प्रत्याशी 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे, मतदान 13 मई को होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved