सीहोर। त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 25 जून को होगा। इसके लिये आज से प्रचार प्रसार थम गया है। जिला प्रशासन ने सभी मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर मतदान कर्मियों की डयूटी लगा दी है, वही पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। सभी मतदान केन्द्रो पर प्रशासन की मोबाइल वाहन मतदान के दौरान निरीक्षण करेगी। बीते एक पखवाड़े से सीहोर जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के चुनाव को लेकर गहमा गहमी का माहौल बना हुआ था। सीहोर विधायक सुदेश राय अपने विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क करके भाजपा समर्थित उ मीदवारों को जिताने की अपील कर रहे थे। वहीं बड़े गांव में भाजपा कार्यकर्ताओ ने रैली निकालकर भाजपा समर्थित उ मीदवारों को जिताने की अपील की। दूसरी ओर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना भी क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क करके कांग्रेस समर्थित उ मीदवारों को जिताने की अपील करते रहे। श्री सक्सेना ने भी कई बड़े ग्रामो में रैलियां निकाली।
जिला पंचायत के चार वार्डो का चुनाव भी 25 जून को संपन्न हो जाएगा। इस बार चार वार्डो में रोचक मुकाबले हो रहे हैं, वहीं कई लोगो के लिये यह चुनाव प्रतिष्ठा के भी बन गए हैं। वार्ड नंबर 01 से चार उ मीदवार गिरिश कुमार सोलंकी, जालमसिंह, लोकेश गोर और शशांक रमेश सक्सेना के बीच है। इसमें सोलंकी के प्रचार प्रसार के लिये विधायक सुदेश राय लगातार जनसंपर्क कर रहे थे वहीं पूर्व विधायक रमेश सक्सेना अपने पुत्र शशांक के लिये लगातार प्रचार प्रसार में लगे हुए है। यह वार्ड प्रतिष्ठा का वार्ड बन गया है। वहीं इसी क्षेत्र में संवेदनशील मतदान केन्द्र भी हैं। वार्ड नंबर 02 से अभिषेक सिंह दोराहा, भूपेन्द्र ठाकुर, धनसिंह, इमरान खान, नंदकिशोर पाटीदार, राजू राजपूत, रिषि राजकुमार, तीरथ सिंह दांगी आदि में मुकाबला है। वार्ड नंबर 03 में महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित होने से आरती मिश्रा, भावना चंद्रवंशी, पूजा जाट, राखी अरोरा, रूखसार खान, रूपा बाई झलेवा, सुमन गौर, सुशीला बाई, उमा पाटीदार आदि में मुकाबला है। वार्ड नंबर 04 में श्रीमती बनारसी शंकर पटेल, कृपामणी रामदास, श्रीमती रूखसाना जफरलाला, श्रीमती सरिता लखन राजपूत के बीच कड़ा मुकाबला है। प्रथम चरण में सीहोर जनपद की 154 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए 411 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन 411 मतदान केन्द्रों के लिए 411 मतदान दल बनाए गए है, जिसमें 2260 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीहोर जनपद में 1,18,713 पुरूष एवं 1,10,535 महिला तथा 7 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान दलों को 24 जून को प्रात: 6 बजे से सामग्री वितरित की जाएगी तथा 24 जून को ही मतदान दल मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों पर पहुँच जाएंगे। मतदान कर्मियों को लाने ले-जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण में 108 मतदान केन्द्रो को संवेदनशील माना है। यहां पुलिस अतिरिक्त व्यवस्था करेगी ताकि चुनाव निर्विघ्र संपन्न हो ओर मतदाताओ को कोई परेशानी न उठाना पड़े।
मतदान करने की अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर, एपसी मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह तथा अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर ने सभी मतदाताओं से बिना किसी लालच के भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के वोट का महत्व है। लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने निकटतम मतदान केंद्र पर बिना किसी भय और लालच के स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved