उज्जैन। साल के सबसे ज्यादा ठंड के महिनों में से एक दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है। दिसंबर और जनवरी के बीच ही तापमान अपने सर्वाधिक नीचले स्तर पर पहुंचता है और ठंड का असर चरम पर होता है। उज्जैन में बीती रात न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री के नीचे चला गया और दिसंबर महीने की पहली रात सर्दी के इस सीजन की सबसे ठंडी रात हो गई। मौसम वैज्ञानिकों द्वारा इस साल भी दिसंबर में रिकार्ड तोड़ ठंड पडऩे की संभावना जताई जा रही है।
पहली बार तापमान आया 10 डिग्री के नीचे
उल्लेखनीय है कि इस बार उज्जैन में सर्दी का दौर देरी से शुरु हुआ है। अक्टूबर और नवंबर ेके महीने में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास बना रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 11 और 12 डिग्री के मध्य रहा। परंतु बीती 1 दिसंबर की रात वेधशाला में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कल अधिकतम तापमान भी 26.4 डिग्री रह गया था।
पिछले 10 सालों में 2014 रहा सबसे ठंडा, पिछला साल सबसे गर्म
दिसंबर माह में पिछले 10 सालों पर नजर दौड़ाएं तो सामने आता है कि इस दौरान सबसे कम तापमान 2014 में रिकार्ड किया था। तब 17 दिसंबर को तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान पिछले साल ही रहा, जब 20 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री तक पहुंचा, लेकिन इससे नीचे कभी नहीं गया, लेकिन इस साल पिछले सालों की अपेक्षा ज्यादा ठंड की संभावना जताई जा रही है। हालांकि माह की शुरुआत में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved