img-fluid

आज आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त

May 31, 2022

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) की 11वीं किस्त (11th installment) आज देशभर के किसानों के खाते में आ जाएगी। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये का भुगतान किया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शिमला में एक कार्यक्रम के दौरान देशभर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त ऑनलाइन जारी करेंगे। इस संबंध में उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक इस बार से उन किसानों को ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त मिल पाएगी, जिन्होंने ई-केवाईसी प्रोसेस को पूरा कर लिया है।


ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा करने के लिए किसानों को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर उसमें मांगी गई जानकारियों को भरना होगा। इसके तहत सबसे पहले किसानों को वेबसाइट पर ई-केवाईसी के लिंक को क्लिक करना होगा। इस लिंक के पेज पर किसानों को अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इतना करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरना होगा। ये सारा काम हो जाने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही एक और आधार ओटीपी आएगा। इस आधार ओटीपी को भरने के बाद ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इस योजना के तहत लाभार्थी अपना नाम पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके तहत किसानों को होम पेज पर बेनिफिशियरी लिस्ट के लिंक को क्लिक करना होगा। इसके बाद किसानों को अपना राज्य, जिला, प्रखंड और गांव के नाम का चयन करना होगा। इतना करने के बाद अंत में गेट रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करते ही लाभार्थियों की पूरी सूची सामने आ जाएगी। अगर किसी किसान का नाम इस लिस्ट में न हो, तो उसे सबसे पहले अपने ई-केवाईसी की स्थिति को चेक कर लेना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

दिल्ली में आए आंधी-तूफान से 2 लोगों की मौत, कई घायल

Tue May 31 , 2022
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में सोमवार शाम आए आंधी-तूफान (Thunderstorm) की चपेट में आकर दो लोगों की मौत (death of two people) हो गई है, जबकि 21 अन्य जख्मी हुए हैं। जानकारी के अनुसार आंधी-तूफान में जामा मस्जिद इलाके में घर के पास खड़े कैलाश (50) पर छज्जा गिर गया, जिससे उनकी मौत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved