img-fluid

शिवराज के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा अगला विधानसभा चुनाव

March 26, 2022

  • भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का बदलने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अगला चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। वे मप्र में अच्छा काम कर रहे हैं। विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि अन्य राज्यों में भाजपा ने जिस तरह से मुख्यमंत्री बदले थे, मप्र को लेकर पार्टी ने अभी कोई ऐसा निर्णय नहीं किया है। विजयवर्गीय ने कहा कि मप्र पहला प्रदेश जिसने महिला अपराधों पर रोक लगाने के कठोर प्रविधान किए। मप्र में बुलडोजर पहले से चल रहा है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद विपक्ष धराशायी हो गया है। इसके चलते तीसरे मोर्चे की संभावना फिलहाल धूमिल हो गई। भाजपा में वंशवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशानुरूप ही काम होगा। वंशवाद पर विजयवर्गीय ने ज्यादा कुछ कहने से परहेज किया।



दरअसल, विजयवर्गीय राजधानी भोपाल में 28 मार्च से हो रहे पिट्टू के राष्ट्रीय स्तरीय टूर्नामेंट को लेकर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट एक अप्रैल तक चलेगा। यह खेल शहरों में नहीं खेला जाता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में काफी प्रसिद्ध है। असम में यह गेम आज भी खेला जाता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में ग्रामीण क्षेत्रों में खेले जाने वाले खेलों को प्रोत्साहित किए जाने की बात कही थी, खेलो इंडिया में इस खेल को मान्यता दी गई है, पार्टी में भी हम कप्तान के इशारे पर काम करते हैं।

Share:

पैसों की कमी के कारण पढ़ाई से वंचित नहीं रहेंगे टेलेंट बच्चे

Sat Mar 26 , 2022
मुख्यमंत्री ने 2.40 लाख ओबीसी छात्रों के खातों में डाली छात्रवृत्ति भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों में टेलेंट है, जो पढ़ाई में अच्छे हैं और प्रतिभा सम्पन्न हैं, वे पैसे की कमी के कारण पढ़ाई से वंचित नहीं रहेंगे। राज्य सरकार ने ऐसे बच्चों को पढ़ाई के हर स्तर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved