• img-fluid

    इन 4 राशि वालों के लिए शानदार हैं अगले 17 दिन, ‘विपरीत राज योग’ दिलाएगा अपार धन

  • February 07, 2022

    नई दिल्‍ली। यह बात सभी लोग जानते हैं कि शनि देव की कृपा (grace of shani dev) रंक को भी राजा (king of rank) बना देती हैं. वहीं शनि की बुरी नजर राजा को भी कंगाल बना देती है. फिलहाल शनि अस्‍त हैं और आने वाली 24 फरवरी 2022 तक अपनी ही राशि मकर में अस्‍त ही रहेंगे. शनि का अस्‍त होना 4 राशि वालों के लिए विपरीत राज योग बना रहा है. इसके चलते इन राशि वालों को अगले 17 दिनों तक तगड़ा फायदा होगा।

    विपरीत राज योग के चलते इन 4 राशि के जातकों को नौकरी, व्यापार और राजनीति में जबरदस्‍त सफलता मिल सकती है. इसके अलावा पुरानी बीमारियों से निजात मिलेगी. यह समय उन्‍हें खूब धन लाभ भी कराएगा।


    मिथुन (Gemini)
    मिथुन राशि के जातकों को यह विपरीत राज योग जबरदस्त लाभ कराएगा. कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है. अचानक लाभ हो सकता है. कोई महत्‍वपूर्ण डील फाइनल हो सकती है. निवेश के लिए अच्‍छा समय है. राजनीति में सक्रिय लोगों को बड़ा पद मिल सकता है।

    सिंह (Leo)
    सिंह राशि वाले लोगों को विपरीत राज योग बड़ा धन लाभ कराएगा. कमाई बढ़ेगी, आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर होगी. लोग आपके कामों की तारीफ करेंगे. विदेश से जुड़े काम करने वालों को खासतौर पर लाभ होगा. नई डील हो सकती है. निवेश में लाभ मिलने के संकेत दिख रहे हैं. यदि आप किसी गंभीर या पुरानी चोट से परेशान थे, तो उससे मुक्ति मिल जाएगी. राजनेताओं को बड़ी सफलता मिलने के योग हैं।

    वृश्चिक (Scorpio)
    वृश्चिक राशि वालों को विपरीत राज योग अचानक धन दिलाएगा. जॉब-बिजनेस में तरक्‍की कराएगा. विदेश से भी पैसा मिलेगा. राजनीति में लाभ होगा. प्रमोशन मिलने के योग हैं. नए ऑफर मिलेंगे जो बेहद फायदेमंद साबित होंगे।

    कुंभ (Aquarius)
    कुंभ राशि के लोगों को विपरीत राज योग व्‍यापार में अचानक बड़ा लाभ कराएगा. आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों को बड़ा पद मिलेगा. इतना पैसा मिलेगा कि भविष्‍य के लिए भी बड़ी बचत कर पाएंगे. शेयर बाजार में भी आकस्मिक लाभ हो सकता है।

    Share:

    TMKOC: एक्टर से पहले इंजीनियर थे 'आत्माराम भिड़े', एक्टिंग के लिए दुबई से मुंबई लौटे मंदार चंदवादकर

    Mon Feb 7 , 2022
    नई दिल्ली। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाए हुए है. शो के हर एक कैरेक्टर से लोग प्यार करते हैं. यह शो 13 सालों से लगातार प्रसारित हो रहा है और टीआरपी गेम में अभी भी नंबर वन है. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved