• img-fluid

    ट्विटर पर खबर मिली थी गोरखपुर-बांद्रा में बम रखा है..पुलिस व बीडीएस ने की चैकिंग

  • May 19, 2022

    • जीआरपी पुलिस ने मुंबई के दो लोगों को हिरासत में लिया-पकड़ाए युवकों ने ट्विट कर दहशत फैलाई थी

    उज्जैन। कल रात अज्ञात व्यक्ति ने ट्विटर पर मैसेज भेजा कि गोरखपुर-बांद्रा हमसफर ट्रेन में बम लगा हुआ है। इसकी सूचना इंदौर कंट्रोल रूम ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी। खबर लगते ही जीआरपी, आरपीएफ और उज्जैन पुलिस के एएसपी ने बम डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ तलाश शुरू कर दी। दो घंटे तक चैकिंग अभियान चलाया गया और ट्रेन में सवार मुंबई के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है जिन्होंने ट्विट कर भ्रामक जानकारी फैलाई थी। एक सप्ताह पहले भी उन्होंने रतलाम में इस तरह की हरकत की थी।


    जीआरपी एसपी सुश्री निवेदिता गुप्ता ने बताया कि कल रात 11 बजे ट्विट पर मैसज मिला था कि गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में बम रखा हुआ था। यह मैसेज प्राप्त होने के बाद सुश्री गुप्ता ने उज्जैन जीआरपी पुलिस को अलर्ट पर कर दिया। सूचना मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने उज्जैन एएसपी इंदरसिंह को सूचित किया। इस पर एएसपी बीडीएस के दल को लेकर स्टेशन पर पहुँच गए। रात 11 बजे जब हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुँची तो पुलिस टीम ने ट्रेन की जाँच करना शुरू कर दिया। करीब दो घंटे तक पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई और उसमें सवार प्रत्येक यात्री का सामान चेक किया गया जिसकी वजह से यात्री खासे परेशान हुए। रात 1 बजे तक पुलिस और बीडीएस की टीम ने एक-एक सामान चेक किया। इस दौरान सायबर सेल की मदद से ट्विट करने वालों की लोकेशन भी पता चल गई जो कि उक्त टे्रन में ही सवार थे। पुलिस ने इस बात की जानकारी लगने के बाद ट्रेन से भ्रामक ट्विट कर दहशत फैलाने वाले दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो मुंबई के रहने वाले हैं तथा रेलवे में सफाई कर्मी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक सप्ताह पहले उन्होंने इसी तरह की भ्रामक जानकारी देकर रतलाम भी हंगामा मचाया था। पूरी तरह से तलाशी लेने के बाद दो घंटे देरी से टे्रन को रवाना किया गया। तलाशी के दौरान पूरे स्टेशन परिसर पर हड़कंप की स्थिति बनी रही और इस वजह से ट्रेन में सवार यात्री खासे परेशान होते रहे।

    Share:

    योगी निर्मल नाथ महाकाल दर्शन के बाद भर्तृहरि गुफा पहुँचे

    Thu May 19 , 2022
    उज्जैन। कर्नाटक के योगी निर्मलनाथ तीन पीर योगी महंतों के साथ बुधवार को धार्मिक यात्रा पर उज्जैन आए। इस दौरान उन्होंने उज्जैन में नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख तीर्थ स्थल भर्तृहरि गुफा व ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में जाकर दर्शन, पूजन किया। भर्तृहरि गुफा के महंत पीर योगी रामनाथ महाराज ने बताया कि योगी निर्मलनाथजी नाथ सम्प्रदाय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved