img-fluid

सौरव गांगुली के अस्पताल में भर्ती होने की खबर गलत, सामने आया बयान

February 12, 2022

बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India-BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के अस्पताल में भर्ती होने की खबर बिल्कुल गलत है. यह बात एक बयान में सामने आई है। हाल ही में रिपोर्ट में बताया गया था कि सौरव गांगुली को कार्डियक चेकअप (cardiac checkup) के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि सौरव गांगुली को बेंगलुरु के नारायण हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, यह खबर अब गलत साबित हुई है. इसकी पुष्टि खुद नारायण हेल्थ सिटी के फेसिलिटी डायरेक्टर डॉ. नितिन मंजूनाथ ने की है।


अस्पताल के चेयरमैन से मिलने पहुंचे थे गांगुली
डॉ. मंजूनाथ ने कहा कि सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर चल रही है. मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि गांगुली के भर्ती होने की यह सभी खबरें गलत हैं. गांगुली इन दिनों बेंगलुरु में ही हैं. इस वजह से गांगुली नाराणय हेल्थ सिटी के फाउंडर और चेयरमैन डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी से मिलने आए थे. गांगुली इसी अस्पताल में 100 बेड वाले मॉडर्न ICU का उद्घाटन भी 14 फरवरी को करेंगे।

बेंगलुरु में होगी आईपीएल मेगा ऑक्शन
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन भी बेंगलुरु में ही होने वाली है. यह नीलामी 12 और 13 फरवरी को होगी. यही कारण है कि गांगुली इस समय बेंगलुरु में ही मौजूद हैं।

इसी साल कोरोना की चपेट में आए थे गांगुली
गांगुली को पिछले साल सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद गांगुली की दो एंजियोप्लास्टी भी हुई थी. जनवरी 2022 में ही गांगुली कोरोना की चपेट में आए थे. वह कोरोना के ओमिक्रॉन वैरियंट से संक्रमित हुए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गांगुली कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं।

Share:

सूरज के पास मिला ऐसा New Planet, जिस पर जीवन संभव...

Sat Feb 12 , 2022
अटाकामा (चिली)। हमारे सूरज (Sun) के नजदीक एक ऐसा तारा (Star) है, जिसके चारों तरफ जीवन वाला ग्रह (New Planet) चक्कर लगा रहा है. वैज्ञानिकों (scientists) ने हाल ही में इस ग्रह को खोजा है. असल में यह ग्रह धरती के वजन का एक चौथाई वजन रखता है। अपने तारे के नजदीक चक्कर लगा रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved