• img-fluid

    देश छोड़कर भागने की खबर निकली गलत, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सामने आकर कहा- आखिरी सांस तक लड़ेंगे

  • March 05, 2022


    कीव । रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध के दौरान यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Vladimir Zelensky) की देश छोड़कर भागने की भी खबर आई थी. इस खबर के फैलते ही राष्ट्रपति जेलेंस्की (Vladimir Zelensky)  पहली बार सामने आए और कहा कि हम आखिरी सांस तक रूस के खिलाफ लड़ते रहेंगे.

    उन्होंने कहा कि रूस के खिलाफ यूक्रेन एकजुट है. साथ ही उन्होंने यूरोपीय देशों से अपील की है कि वो चुप न बैठें, यूक्रेन का साथ दें. दरअसल, रूस की मीडिया ने शुक्रवार देर शाम दावा किया था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की अपना देश छोड़कर पोलैंड भाग गए हैं. खबर के सामने आते ही TV9 भारतवर्ष ने यूक्रेन के मंत्री यारोस्लाव से बातचीत की थी. यारोस्लाव ने जेलेंस्की का देश छोड़कर भागने की खबर को झूठ बताया था. यारोस्लाव ने कहा था कि जलेंस्की कीव में ही हैं.



    वहीं रूस चारों तरफ से यूक्रेन पर कब्जा करने में लगा है. कई शहरों में लगातार रूसी सैनिक मिसाइल दाग रहे हैं. कहा जा रहा है कि कुछ ही घंटों में रूस कीव पर कब्जा कर लेगा. रूसी सैनिको ने जेपोरिजजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला कर दिया है. जिसके चलते वहां आग लग गई, जिसे वक्त रहते काबू में कर लिया गया. ये आग पांच मंजिला ट्रेनिंग केंद्र में लगी थी और इससे जेपोरिजजिया न्यूक्लियर प्लांट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. खबर ये भी आई थी रूसी सैनिकों के इस हमले में यूक्रेन के तीन सैनिकों की भी मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.

    जेपोरिजजिया न्यूक्लियर प्लांट पर हमले की अमेरिका समेत यूरोपीय देशों ने कड़ी निंदा की है. यूएनएससी की इमरजेंसी बैठक में अमेरिका ने कहा है कि रूस परमाणु संयंत्रों को वॉर का हिस्‍सा ना बनाए. पुतिन ने 9 दिन में यूक्रन में कहर बरपाया है, हमें 15 परमाणु संयंत्रों की जिम्‍मेदारी लेनी होगी. यूएनएससी में अमेरिकी राजदूत ने कहा कि युद्ध की तरफ यूरोप बढ़ रहा है. पुतिन अपने पागलपन को जल्‍द रोकें और यूक्रेन से तुरंत अपनी सेना वापस बुलाएं.

    दोनों के बीच चल रहा जंग भीषण मुकाम पर पहुंच गई है. रूसी जवानों के हमले से बचने के लिए यूक्रेन के नागरिक देश छोड़कर भाग रहे हैं. रूस ने ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक से कीव को दहला दिया है. मिसाइल हमलों से यूक्रेन की राजधानी कीव गुरुवार को गूंजती रही. रूसी सेना सरकारी इमारतों को लगातार निशाना बना रही है. रूस यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले की तैयारी कर रहा है.

     

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Sat Mar 5 , 2022
    5 मार्च 2022 1. हमने देखा अजब एक बन्दा, सूरज के सामने रहता ठंडा। धूप में जरा नहीं घबराता, देखो सूरज मुँह लटक जाता। उत्तर……सूरजमुखी 2. ऐसी कौन सी चीज है जो पुरुषों में तो बढ़ती है लेकिन महिलाओं में नहीं उत्तर……दाढ़ी -मूंछ 3. एक पहेली में बुझाऊ , सिर को काट नमक छिडक़ाए ? […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved