img-fluid

यूक्रेन से जंग के खिलाफ न्यूज चैनल ने उठाया बड़ा कदम, पूरे स्टाफ ने दिया इस्तीफा!

March 05, 2022


मॉस्को । यूक्रेन पर हमला (Russia Ukraine war) करने के बाद रूस (Russia) की लगातार निंदा हो रही है. दुनिया भर के देश व संस्थाएं रूस के इस कदम का विरोध कर रही हैं. वहीं, रूस में भी कई लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच एक रूस से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक टीवी चैनल के पूरे स्टाफ (TV channel staff) ने युद्ध के खिलाफ (Against War) विरोध जताते हुए ऑन एयर इस्तीफा (Resign on Air) दे दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना आखिरी लिबरल रूसी न्यूज टेलीविजन चैनल (Russian news tv channel) ‘टीवी रेन’ (Dozhd) में हुई. चैनल को रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण के कवरेज को बंद करने का आदेश दिया था. इसके बाद प्रबंधन ने चैनल के संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया था. न्यूज चैनल के पूरे स्टाफ ने अपने आखिरी प्रसारण में ‘No To War’ घोषित करने की बात कहते हुए ऑन एयर इस्तीफा दे दिया.



कर्मचारियों के नाटकीय ढंग से बाहर निकलने के बाद चैनल ने ‘स्वान लेक’ बैले वीडियो चलाकर प्रसारण बंद कर दिया. यह वही वीडियो था, जो 1991 में सोवियत संघ के पतन के समय रूस में सरकारी टीवी चैनलों पर दिखाया गया था. इसको लेकर टीवी रेन (Dozhd) के नतालिया सिंधेवा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमें सांस छोड़ने और आगे काम करने के तरीके को समझने के लिए शक्ति की आवश्यकता है. उम्मीद है कि हम वापस हवा में लौट आएंगे और अपना काम जारी रखेंगे.

रूस के आखिरी स्वतंत्र न्यूज आउटलेट्स में से एक लिबरल चैनल के पत्रकारों ने शांति के लिए यह स्टैंड लेने का फैसला किया. चैनल के कर्मचारियों द्वारा लिया गया इस्तीफा देने का फैसला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है. द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, रूस के दूरसंचार नियामक ने पहले ही सप्ताह में टीवी रेन को रोक दिया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेशन के कुछ कर्मचारी अपनी सुरक्षा के डर से देश छोड़कर भाग गए हैं.

चैनल का कहना है कि हमें यह समझने के लिए ताकत चाहिए कि हम यहां से कैसे काम कर सकते हैं. इससे पहले यह बताया गया था कि रूसी मीडिया को केवल आधिकारिक स्रोतों द्वारा प्रदान की गई जानकारी को प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है.

 

Share:

personal life में काफी सुर्खियों में रहे Shane Warne, विवादों से रहा है गहरा नाता

Sat Mar 5 , 2022
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर (Australia’s greatest spinner ) शेन वॉर्न (Shane Warne) का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को थाईलैंड में निधन हो गया. 52 वर्षीय वॉर्न दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक थे. क्रिकेट मैदान के इतर वॉर्न पर्सनल लाइफ (personal life) को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved