img-fluid

नई नवेली दुल्हन SP ऑफिस पहुंची, बोली – ‘मैं अपने प्रेमी को…’, शिकायत सुन दंग रह गए अफसर

  • January 24, 2025

    गुना: गुना जिले की पर्यटन नगरी बजरंगगढ़ निवासी 20 वर्षीय स्नेहा अपने मायके नहीं जाना चाहती. माता-पिता उसे बार-बार परेशान न करें, इसके लिए स्नेहा ने जिले के एसपी से मदद मांगी है. बजरंगगढ़ की रहने वाली स्नेहा को फूल बेचने वाले आकाश से प्रेम हो गया. दोनों ने अपनी प्रेम कहानी को अंजाम तक पहंचाने का मन बनाया. उन्हें अच्छी तरह अंदाजा था कि उनके प्यार को जमाना और परिवारवाले मंजूरी नहीं देंगे. स्नेहा और आकाश ने कुछ महीने पहले बजरंगगढ़ से भागकर राघौगढ़ स्थित गायत्री मंदिर में सात फेरे ले लिए.

    अपर कलेक्टर न्यायालय से कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया भी पूरी कर ली. अब दोनों एक साथ राघौगढ़ में ही रहते हैं लेकिन स्नेहा के माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी आकाश को छोड़कर वापस घर जा जाए. परिजनों की प्रताड़ना और जिद से परेशान होकर स्नेहा और आकाश शुक्रवार को गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा के पास पहुंच गए.


    स्नेहा का आत्मविश्वास देखने लायक था. उसने पति का बचाव करते हुए दो टूक कहा कि आकाश ने उसे कभी परेशान नहीं किया. वह अपनी मर्जी से आकाश के साथ भागी थी. अब उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है. इतना ही नहीं स्नेहा ने एसपी को बताया कि उसके माता-पिता आए दिन गलत आरोप लगा रहे हैं. स्नेहा के परिजनों को ओर से स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है कि वह घर से कुछ रुपये लेकर भागी थी, जिसका स्नेहा ने पूरी तरह खंडन किया. इस आरोप को माता-पिता की साजिश करार दिया.

    फिलहाल एसपी ने प्रेमी जोड़े से आवेदन लेकर संबंधित थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. स्नेहा और आकाश कुछ महीनों में दूसरी बार पुलिस से मदद मांगने के लिए पहुंचे हैं. स्नेहा को आशंका है कि उसके माता-पिता आकाश के साथ मारपीट कर सकते हैं, इसलिए दोनों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाना चाहिए.

    Share:

    विदेश में नौकरी का था ख्‍वाब, एयरपोर्ट पर हुआ ऐसा कांड, इज्‍जत-पैसा सब हो गया ‘नीलाम’

    Fri Jan 24 , 2025
    बागपत: उत्‍तर प्रदेश के बागपत में रहने वाले दो युवकों की सबसे बड़ी गलती यह थी कि उन्‍होंने विदेश जाकर नौकरी जाने का सपना अपने जहन में पाल लिया. विदेश जाने का यही सपना इनकी जिंदगी का सबसे बड़ा गुनाह बन गया. इनके साथ एयरपोर्ट पर ऐसा कांड हुआ कि इज्‍जत-रुपया सब ‘नीलाम’ हो गया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved