इंंदौर। इस्लामिक कैलेंडर (islamic calendar) के अनुसार बोहरा समाज (bohra samaj) के नए साल हिजरी (hijri) 1443 की शुरुआत 9 अगस्त से हो रही है। इस दौरान 8 अगस्त की रात को समाजजन नए साल का स्वागत परम्परागत तरीके से करेंगे। 10 अगस्त से इंदौर (Indore)की सभी बोहरा (Bohra) मस्जिदों (mosques) में सुबह 10.30 से 1 बजे तक वाअज होगी। शाम को मगरीब की नमाज के बाद 1 घंटे की मजलिस होगी।
मोहर्रम में बोहरा व्यापारी 2 बजे से 6 बजे तक ही खोलेंगे दुकान
शासन-प्रशासन की गाइडलाइन (Guideline)के अनुसार लोग मस्जिद (mosques) में ज्यादा इक_ा न हों, इसके लिए अलग-अलग सेंटर बनाए जा रहे हैं, जहां लोग सोशल डिस्टेंस में बैठकर वाअज सुन सकेंगे। इस प्रकार की तैयारी जमात की ओर से की जा रही है। सभी लोगों से मास्क (Mask) लगाकर आने की अपील की गई है। लगातार बैठक के दौर भी जारी हैं। यह सिलसिला 10 से 18 अगस्त तक चलेगा। मोहर्रम में मस्जिद (Mosque in Muharram)एवं मोहल्ले में या हुसैन के झंडे लगाने की तैयारियां की जा रही हैं। इस बार सैयदना साहब मोहर्रम में नैरोबी (केन्या) में रहेंगे और 9 दिन तक वहीं से वाअज फरमाएंगे। समय-समय पर सैयदना साहब के प्रवचन देश-विदेश में लाइव प्रसारण के माध्यम से सुनाए जाएंगे। मोहर्रम में सामूहिक भोजन होता था, पर इस बार नहीं होगा। सभी समाजजन के घर तक भोजन का टिफिन भेजा जाएगा।
कार्ड सिस्टम से मस्जिद में प्रवेश
बोहरा मस्जिदों में वाअज सुनने के लिए कार्ड सिस्टम अनिवार्य किया गया है, जिसके लिए समाजजन का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इस योजना के तहत समाजजन एक बार मस्जिद में जाकर लाइव वाअज सुन सकेंगे। दूसरे दिन अन्य बोहराजन जाएंगे, जिनका उस दिन के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। वहीं मोहर्रम का अंतिम रोजा रखा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved