• img-fluid

    Corona की नई लहर पकड़ रही रफ्तार, दिल्ली से लेकर इन शहरों-राज्यों में संकट की आहट

  • August 01, 2022

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले 1 हफ्ते से लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1,263 नए मामले दर्ज किए गए. यहां संक्रमण दर भी बढ़कर 9.35 प्रतिशत हो गई. दिल्ली में लगातार पांचवे दिन कोरोनो 1 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. इसके साथ ही लगातार नौवें दिन दिल्ली में संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा है. इससे पहले दिल्ली में 26 जून को 1,891 मामले दर्ज किए गए थे.

    दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 1,333 केस मिले थे. ये जुलाई महीने में आए एक दिन के मामलों में सबसे ज्यादा थे. इस दिन संक्रमण दर 8.39 प्रतिशत दर्ज की गई थी. इस दिन 3 लोगों की मौत भी कोरोना की वजह से हुई थी. इसने एक दिन पहले शुक्रवार को 7.36 फीसदी संक्रमण दर के साथ 1,245 मामले आए थे. दिल्ली में गुरुवार को 6.56 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 1,128 मामले दर्ज किए गए थे.


    एक्टिव मरीज भी बढ़ रहे
    नए मामलों को मिलाकर अब दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4,509 हो गई है. इनमें से 2,977 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. राजधानी में अब तक कोरोना के 19 लाख 55 हजार 771 मामले आ चुके हैं. वहीं, अब तक 26,311 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 9,402 बेड आरक्षित हैं. फिलहाल इसमें से 289 बेड पर मरीज भर्ती हैं.

    इन राज्यों में भी आ रहे ज्यादा केस
    राज्यों के हिसाब से कोरोना के मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में 30 जुलाई को 2,087 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. वहीं कर्नाटक में 1886 मामले सामने आए थे. तीसरे नंबर पर केरल का नाम था, जहां 1595 कोरोना के मामले मिले थे. तमिलनाडु में 1548 और दिल्ली में 1333 केस सामने आए थे. इन पांच राज्यों से मिले कोरोना केस, देश में कुल कोरोना मामलों का 42.96% फीसदी थे. अकेले महाराष्ट्र की भागीदारी ही 10.61 फीसदी थी.

    Share:

    अमेरिका में होने वाले IND vs WI टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों पर संकट

    Mon Aug 1 , 2022
    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेलने हैं। अब ऐसा हो सकता है कि बचे हुए दोनों मैच भी कैरेबियाई धरती पर ही खेले जाएं। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) वीजा दिक्कतों के कारण यह फैसला लेने पर मजबूर हो सकता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved