नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी(आईजीआईबी) का कहना है कि इंदिरा गांधी(Indira Gandhi) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परीक्षण करने वाले प्रत्येक पांच यात्रियों में से एक मामला ओमिक्रॉन का मिल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ वैज्ञानिक(senior scientist) ने कहा कि आईजीआईबी में हर दिन 15 से 20 नमूनों का अनुक्रम किया जा रहा था। दिल्ली में दो दिसंबर(December) को तंजानिया से लौटे 37 वर्षीय व्यक्ति में ओमिक्रॉन (omicron) का पहला मामला सामने आया था। पिछले 20 दिनों में यह संख्या 57 हो गई है। पिछले 24 घंटों में इस वैरिएंट के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है। जो डेल्टा वैरिएंट (delta variant) की तुलना में तीन गुना अधिक संक्रामक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved