• img-fluid

    नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली एयरोपर्ट पर जांच में हर पांच में से एक मरीज संक्रमित

  • December 23, 2021

    नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी(आईजीआईबी) का कहना है कि इंदिरा गांधी(Indira Gandhi) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परीक्षण करने वाले प्रत्येक पांच यात्रियों में से एक मामला ओमिक्रॉन का मिल रहा है।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ वैज्ञानिक(senior scientist) ने कहा कि आईजीआईबी में हर दिन 15 से 20 नमूनों का अनुक्रम किया जा रहा था। दिल्ली में दो दिसंबर(December) को तंजानिया से लौटे 37 वर्षीय व्यक्ति में ओमिक्रॉन (omicron) का पहला मामला सामने आया था। पिछले 20 दिनों में यह संख्या 57 हो गई है। पिछले 24 घंटों में इस वैरिएंट के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है। जो डेल्टा वैरिएंट (delta variant) की तुलना में तीन गुना अधिक संक्रामक है।



    समुदाय में भी फैल सकता है ओमिक्रॉन
    प्रारंभ में ओमिक्रॉन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों तक सीमित था। लेकिन महामारी विज्ञानियों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 मामलों में अचानक बढ़ोतरी बता रही है कि यह समुदाय में भी फैल सकता है। हमारे पास अस्पताल में 17 ओमिक्रॉन मरीज भर्ती हैं। उनमें से तीन का कोई यात्रा इतिहास नहीं है।
     
    कुल मामलों में से लगभग 27 फीसदी मामले दिल्ली में
    देश में रिपोर्ट किए गए कुल 213 मामलों में से लगभग 27 फीसदी मामले दिल्ली में हैं। दिल्ली के बाद सभी महानगरों में मुंबई में सबसे ज्यादा (30) मामले हैं। लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली और मुंबई दोनों में सबसे व्यस्त हवाई अड्डे हैं। जहां रोजाना सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय यात्री आते हैं। यही कारण है कि दोनों शहरों में मामलों की संख्या अधिक है।

    Share:

    भोपाल में आठ दिन बाद शुरु होंगी पुलिस की कोर्ट

    Thu Dec 23 , 2021
    कमिश्नर ने न्यायिक कार्य का विभाजन किया भोपाल। राजधानी के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने न्यायिक कार्य का विभाजन कर दिया है। शहर में फि लहाल इसके लिए दो एसीपी रहेंगे। एसीपी (ज्युडिशियल) यानी सीएसपी रैंक के अफ सर। दोनों एसीपी की कोर्ट पुलिस मुख्यालय के सामने एसएएफ मुख्यालय में बनाई जा रही है। फि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved