• img-fluid

    नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, देश में बीते 24 घंटे में 488 लोगों की गई जान, कोरोना के 10 हजार नए मामले

  • November 26, 2021

    नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 10 हजार  549 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 488 लोगों की जान चल गई। इस दैरान 9 हजार 868 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। हालांकि, एक्टिव केस की संख्या अब भी 1 लाख दस हजार से ज्यादा है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 10,549 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 488 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा भारत में अब कोरोना के 1,10,133 सक्रिय मरीज बचे हैं। वहीं, देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,59,237 हो गई है।


    मृत्यु दर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी
    पिछले 9 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो मृत्यु दर में 121 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। 15 नवंबर को देशभर में 197 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी तो वहीं 23 नवंबर को यह आंकड़ा बढ़कर 437 तक पहुंच गया।

    राज्यों को लिखा गया पत्र
    स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को 13 राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना टेस्टिंग की घटती तादाद पर चिंता जताते हुए इसमें तेजी लाने की अपील की है। चिट्ठी में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में बंगाल सहित कई राज्यों में संक्रमण दर बढ़ रही है।  स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में लिखा कि टेस्टिंग ठीक से नहीं की गई तो लोगों में संक्रमण फैलने का सही अनुमान लगाना मुश्किल होगा। उन्होंने बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव स्वरूप निगम को पत्र लिखकर कहा कि जून 2021 तक रोजाना औसतन 67,644 टेस्ट किए जा रहे थे लेकिन इन्हें अब घटाकर 22 नवंबर तक 38,600 टेस्ट कर दिया गया है।

    Share:

    कोरोना के नए वेरिएंट बी1.1529 को लेकर राज्यों को अलर्ट जारी, एयरपोर्ट्स पर कड़ी जांच के निर्देश

    Fri Nov 26 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) के नए वेरिएंट बी1.1529(New Variants B1.1529) को लेकर केंद्र सरकार (central government) ने बृहस्पतिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किए हैं। केंद्र ने दक्षिण अफ्रीका(South Africa), हांगकांग(Hong Kong) और बोत्सवाना (Botswana) से आने वाले सभी भारतीय व अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी जांच(Strict screening of […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved