उज्जैन। नगर निगम के नजर अली मिल परिसर में बने स्मार्ट स्वीमिंग पूल को 25 मार्च को शुरु कर दिया जाएगा, वहीं परसों से इसके लिए बुकिंग शुरु हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि लगभग 10 करोड़ की लागत से 3 साल पहले नगर निगम ने नजर अली मिल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्मार्ट स्वीमिंग पूल तैयार करवाया था। कोरोना के कारण शुभारंभ के बावजूद पिछले दो सालों से इसे बंद रखा गया था। अब कोरोना नियंत्रण में है तो 25 मार्च से इसे शहरवासियों के लिए शुरु किया जा रहा है।
कल इसे लेकर बैठक भी रखी गई थी जिसमें तय किया गया कि स्वीमिंग पूल रजिस्टे्रशन हेतु ओलंपिक साईज स्वीमिंग पूल का मासिक शुल्क 1180 रुपए, साप्ताहिक 354 रुपए तथा बच्चे हेतु मासिक शुल्क 826 एवं साप्ताहिक 236 जीएसटी सहित निर्धारित किया गया है। स्वीमिंग पूल में महिला एवं पुरूष वर्ग के लिए अलग-अलग शिफ्ट अनुसार सुबह एवं शाम के समय तैराकी प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved