इन्दौर। पिछले कई दिनों से आड़ा बाजार की सडक़ बनकर तैयार हो गई है, लेकिन उसे चालू नहीं किया जा रहा है, बल्कि पंढरीनाथ से आने वाले मार्ग पर मलबे का ढेर लगाकर सडक़ बंद कर दी गई है। वाहन चालक तंग रेशम गली से गुजर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आड़ा बाजार चौराहे पर भी रोज जाम लग रहा है। दो महीने पहले नगर निगम ने पंढरीनाथ से आड़ा बाजार चौराहे तक की सडक़ का निर्माण कार्य शुरू कराया था और कुछ ही दिनों में यह कार्य पूरा कर लिया गया।
सडक़ बनने के बाद भी उसे आवागमन के लिए शुरू नहीं किया जा रहा है, जबकि रोज बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं। यह सडक़ बंद होने के कारण आसपास के कई वैकल्पिक मार्गों पर यातायात का दबाव इस कदर बढ़ रहा है कि रोज वहां जाम की नौबत बन जाती है। पंढरीनाथ वाले मार्ग से आड़ा बाजार जाने वाली नई सडक़ के मार्ग को मलबा पटककर बंद करा गया है। सुबह-शाम यातायात का दबाव अधिक होने के कारण आसपास के मार्गों पर यातायात का रोज कबाड़ा हो रहा है। सडक़ पुरानी चौड़ाई के मान से ही बनाई गई है और आने वाले दिनों में आड़ा बाजार से राजबाड़ा तक की सडक़ का निर्माण कार्य भी शुरू करने की तैयारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved