• img-fluid

    कंगना रनौत स्टारर ‘धाकड़’ की नई रिलीज डेट आई सामने, जानिए कब सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है फिल्म

  • February 28, 2022

    मुंबई: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. एक्ट्रेस फिल्म के सेट से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रही हैं, जिससे फिल्म को लेकर फैंस की दिलचस्पी बढ़ गई है. फिल्म में कंगना रनौत के साथ अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे.

    कंगना ने आज 28 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘धाकड़’ की एक और फोटो अपलोड की है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म 27 मई 2022 को चार भाषाओं में रिलीज होगी. यह फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की वजह से रिलीज को मई तक के लिए टाल दिया है.


    फोटो में एक्शन मोड में नजर आईं कंगना
    फोटो में कंगना को हाथ में बंदूक के साथ काले रंग की ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है. वे युद्ध के मैदान पर एक्शन रोल में दिख रही हैं. फिल्म चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी. फिल्म ‘थलाइवी’ की बॉक्स ऑफिस में सफलता के बाद, यह कंगना रनौत की दूसरी बड़ी फिल्म होगी.

    कई भाषाओं में रिलीज होगी ‘धाकड़’
    पिंकविला के अनुसार, कंगना रनौत ने कहा था, ‘फिल्म को एक तय पैमाने पर बनाया जाना था, जिसे मेकर्स के बड़े विजन को मैच करना था. भारत में इस लेवल की फीमेल एक्शन मूवी कभी नहीं बनी है. इसकी कहानी बेहतरीन है. इसे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचनी चाहिए और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ‘धाकड़’ कई भाषाओं में रिलीज होगी.

    रजनीश रजी घई ने निर्देशित की है ‘धाकड़’
    कंगना रनौत आगे कहती हैं, ‘मैं एजेंट अग्नि से दर्शकों को मिलाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती. वह अपने क्रोध और शक्ति से उनके माइंड को उड़ा देगी.’ ‘धाकड़’ को रजनीश रजी घई ने निर्देशित किया है. फिल्म ‘धाकड़’ को दीपक मुकुट और सोहेल मक्लई ने प्रोड्यूस किया है. हुनर ​​मुकुट इसकी को-प्रोड्यूसर हैं. ‘धाकड़’ 27 मई 2022 को रिलीज होगी.

    Share:

    Indian Railways: महज 1 हजार रुपये रोज में करें तीर्थस्थलों की यात्रा! लोकल ट्रांसपोर्ट भी फ्री, IRCTC दे रहा है शानदार ऑफर

    Mon Feb 28 , 2022
    नई दिल्‍ली: अगर आप भी रेल से तीर्थस्थलों (Bharat Darshan Special Tourist Train) की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) श्रीराम जन्‍म स्‍थल से लेकर पुरी और गंगासागर की यात्रा के लिए शानदार पैकेज लाया है. रेलवे की तरफ से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved