• img-fluid

    शुरू होने से पहले बह गया रेलवे का नया पुल, हवा में लटकी पटरियां; दो दिन बाद दौड़ने वाली थी ट्रेन

  • July 08, 2024

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रेलवे का नया पुल को नदी की तेज धारा बहा ले गई, जिसके बाद एक ओर से दूसरी ओर रेलवे पटरियां लटक गईं. प्रदेश के पीलीभीत जिले में अमान परिवर्तन के बाद इस रेलवे पुल का निर्माण किया गया था. दो दिन पहले इस रूट पर दो पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति रेलवे बोर्ड ने दी थी. ट्रेन चलने से पहले ही पुल ध्वस्त हो गया.

    पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते अब मैदानी इलाकों में बाढ़ ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है. बाढ़ से UP के पीलीभीत में हालत खराब होते जा रहे हैं. जिले के बनबसा बैराज से 4 लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद शारदा नदी किनारे गांव पानी से जल मग्न हो गए हैं. नदी के बढ़े जलस्तर से जिले में कई जगह हाइवे, सड़कें, लिंक मार्ग बह गए हैं.


    शारदा नदी के बढ़े जलस्तर से जिले के गांव संडई स्थित पीलीभीत-मैनाली-लखनऊ रेलमार्ग पर बना नवनिर्मित पुल बह गया. नदी की तेज धारा पुल के स्ट्रेक्चर को बहा ले गई. रेलवे पटरियां हवा में झूल रही हैं. अब तक पीलीभीत मैलानी रेल लाइन पर कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं थी. तीन साल से इस लाइन पर अमान परिवर्तन का कम चल रहा था. काम पूरा होने के बाद रेलवे बोर्ड ने दो दिन पहले इस रूट पर दो पैसेंजर ट्रेनों के चलने की स्वीकृति दी थी.

    जिले में बाढ़ के हालत से लोग पलायन कर रहे हैं. शारदा नदी के पार नहरोसा, टाटरगंज समेत दर्जनों में गांव के लोग अपने घरों को छोड़कर दूसरे स्थानों जा रहे हैं. कई लोग घरों में पानी भरने की वजह से बाढ़ से बचने के लिए अपनी छतों पर बैठे हुए हैं. नदी किनारे गांवों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. पानी के बहाव में सड़कें, पुल, पुलिया बह जाने से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

    जिले के अधिकांश गांवों के अलावा बाढ़ का पानी सरकारी दफ्तरों और बिजली घरों में घुस गया है. यहां कई फीट पानी बह रहा है. बिजली घरों में पानी घुसने से जिले के एक बड़े हिस्से में विद्युत आपूर्ति भी ठप्प पड़ी है. बाढ़ के हालातो से आम जनमानस की हालात खराब होने के साथ किसानो की फसलों पर संकट गहरा रहा है.

    Share:

    फ्रांस चुनाव में वामपंथी पार्टी की जीत का अनुमान, पेरिस में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने मचाया उत्पात

    Mon Jul 8 , 2024
    नई दिल्ली. फ्रांस (French) के संसदीय चुनाव (parliamentary elections) में भारी उलटफेर होता दिख रहा है. संसदीय चुनाव के पहले अनुमानित परिणामों की घोषणा के बाद रविवार शाम (7 जुलाई) को पेरिस (paris) में जमकर बवाल मचा और पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई. एग्जिट पोल (exit poll) में अप्रत्याशित रूप से वामपंथी गठबंधन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved