• img-fluid

    BCCI के नए अध्यक्ष का जल्‍द होगा ऐलान, सौरव गांगुली की जगह ले सकता है यह चैंपियन खिलाड़ी

  • October 08, 2022

    मुंबई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष को लेकर जल्द ही घोषणा की जा सकती है। गुरुवार को बोर्ड के कई दिग्गजों ने अहम बैठक की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में हुई मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली(Sourav Ganguly), सचिव जय शाह(Secretary Jay Shah), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए।

    यह शख्स है अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार
    ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गांगुली अपना पद छोड़ सकते हैं और बोर्ड को नया अध्यक्ष मिल सकता है। हालांकि, अध्यक्ष बनने की रेस में जय शाह (jay shah) का नाम नहीं है, बल्कि एक वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार, 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रोजर बिन्नी गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) बन सकते हैं। वह इस रेस में फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इस पर जल्द ही आधिकारिक मुहर लग सकती है।

    इसी महीने खत्म हो रहा है गांगुली का कार्यकाल
    गांगुली ने 23 अक्तूबर 2019 को बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था। वहीं, जय शाह 24 अक्तूबर 2019 को बीसीसीआई के सचिव बने थे। दोनों का कार्यकाल अक्तूबर 2022 में खत्म हो रहा है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी पर बीसीसीआई से जुड़े संविधान में संशोधन भी किया गया है। इसके मुताबिक, गांगुली और जय शाह दोनों चाहें तो कार्यकाल 2025 तक जारी रख सकते हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांगुली अपने पद से हटने वाले हैं।



    लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम
    दरअसल, बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में राज्य संघ के प्रतिनिधियों की सूची आ चुकी है। बताया जा रहा है कि इसमें कई चौंकाने वाले नाम हैं। इसी लिस्ट में शामिल व्यक्ति ही बीसीसीआई का चुनाव लड़ सकता है। इस लिस्ट में रोजर बिन्नी का नाम भी शामिल है। वह भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई के मौजूदा अधिकारी रोजर बिन्नी के नाम से सहमत हैं।

    गांगुली अगला चुनाव नहीं लड़ सकते हैं
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष के पद के लिए अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहीं, जय शाह फिर से सचिव पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। माना जा रहा है कि वह इस पद पर ही बने रहेंगे। ऐसे में रोजर बिन्नी को बीसीसीआई अध्यक्ष बनाया जा सकता है। वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल दोबारा कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    इन्हें भी दी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी
    इसके अलावा देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली को बोर्ड या आईपीएल में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को आईपीएल चेयरमैन का पद मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम सभा की बैठक (एजीएम) 18 अक्तूबर को मुंबई में होगी।

    18 अक्तूबर को होना है चुनाव
    इसी दिन पांच पदाधिकारी पदों के लिए चुनाव भी होंगे। बीसीसीआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव आयोजित होंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बोर्ड के सभी सदस्य एसोसिएशन को मेल लिखकर इसकी जानकारी दी है।

    इसी दिन पांच पदाधिकारी पदों के लिए चुनाव भी होंगे। बीसीसीआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव आयोजित होंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बोर्ड के सभी सदस्य एसोसिएशन को मेल लिखकर इसकी जानकारी दी है। 11 और 12 अक्तूबर को नामांकन होगा। वहीं, 13 अक्तूबर को आवेदन की जांच की जाएगी। 14 अक्तूबर तक तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 15 अक्तूबर को सही नामांकन करने वालों की लिस्ट जारी की जाएगी। 18 को चुनाव हैं।

    Share:

    अमेरिका के ओहायो में फुटबॉल मैच के दौरान फायरिंग, तीन घायल

    Sat Oct 8 , 2022
    ओहायो। अमेरिका (America) के ओहायो (Ohio) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक फुटबॉल मैच (Football Match) के दौरान स्टेडियम के बाहर गोलीबारी (Firing) हो गई। इस घटना में गोली लगने से तीन घायल हो गए। घटना के बाद में भगदड़ (stampede) का माहौल बन गया। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved