img-fluid

करीब 1 वर्ष से नवीन पुलिस चौकी भवन बनकर तैयार लेकिन आज तक नहीं हो सका लोकार्पण

January 23, 2022

  • लोकार्पण नहीं होने के कारण पुराने जर्जर भवन में ही संचालित करना पड़ रही है पुलिस चौकी

पान बिहार। नगर में स्थित पुलिस चौकी का नवीन भवन करीब 1 वर्ष से बन कर तैयार है लेकिन पुलिस चौकी कर्मचारियों को नवीन चौकी भवन में शिफ्ट होने का इंतजार है। बता दें कि पुराना पुलिस चौकी भवन जर्जर हो चुका है। यहाँ कर्मचारियों को बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। विभागीय सामान और फाइलें सुरक्षित रखने में भी परेशानी आ रही है। बारिश के समय पूरे भवन में पानी टपकता है। फाइलों में और विभागीय जरूरी सामान में भी पानी लगता है। पुलिस चौकी में बैठकर काम करने में भी कर्मचारियों को दिक्कत आती है, वहीं भवन का जगह-जगह से प्लास्टर उखड़ कर गिर रहा है।


अपराधियों को रखने की भी उचित व्यवस्था नहीं है। करीब 8 माह पहले जून में कैबिनेट मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक रामलाल मालवीय, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के हाथों होना था। पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण विभाग द्वारा पूरी तैयारियाँ कर ली गई थी। सभी प्रशासनिक अधिकारी भी लोकार्पण के लिए पहुँच चुके थे और विधायक रामलाल मालवीय भी लोकार्पण के लिए पहुच चुके थे लेकिन अचानक कैबिनेट मंत्री, सांसद व जिला ग्रामीण अध्यक्ष का आना कैंसिल हो गया, तब से लेकर आज तक किसी ने भी नवीन पुलिस चौकी भवन के लोकार्पण करने के लिए ध्यान नहीं दिया। वहाँ लाखों रुपए से नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन लोकार्पण के इंतजार में है और इसका खामियाजा पुलिस कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।

Share:

सप्त सागर की दशा सुधारने के लिए धरना दूसरे दिन भी जारी

Sun Jan 23 , 2022
उज्जैन। पिछले कई वर्षों से पौराणिक महत्व वाले सप्त सागरों पर अतिक्रमण था और उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। साधुओं द्वारा कल दूसरे दिन भी चेरिटेबल अस्पताल के सामने धरना जारी रखा गया। रामादल अखाड़ा परिषद के सदस्य महंत हरिहरदास, महंत रूपकिशोरदास, महंत बलरामदास ने बताया कि संतों का यह धरना तब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved