• img-fluid

    पुरानी स्विफ्ट की तुलना में बहुत हल्का है नया मॉडल, जानिए माइलेज

  • May 29, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। मारुति की नेक्स्ट जेन स्विफ्ट (Maruti’s next gen Swift) भारतीय ग्राहकों को कितनी पसंदा आ रही है इस बात का फैसला 1 जून कंपनी के सेस्स आंकड़ों से पता चलेगा। वैसे, स्विफ्ट कंपनी की पहली ऐसी हैचबैक है जिसके बेस वैरिएंट (base variant) में भी आपको 6 एयरबैग्स मिलते हैं। साथ ही, इसका माइलेज भी पुरानी जेन स्विफ्ट से ज्यादा है। माइलेज बेहतर होने के दो कारण है। पहला कंपनी ने इसमें माइल्ड हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया है। दूसरा इस हैचबैका वजन पुराने मॉडल की तुलना में 100Kg कम है। नई स्विफ्ट का कर्व वेट 920Kg है।



    CO2 कम हुआ और माइलेज बढ़ा
    मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी समिति के सदस्य और पूर्व सीटीओ सीवी रमन ने बताया है कि स्विफ्ट 100Kg वजन कम किया गया है। उन्होंने बताया कि 2005 में स्विफ्ट के लॉन्च के बाद से कंपनी ने इसके पावरट्रेन और प्लेटफॉर्म को दो बार बदला है। नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म अंडरपिनिंग्स के साथ 4th जेन का मॉडल अब तक का सबसे हल्का है। स्विफ्ट का फर्स्ट जेन मॉडल प्रति किमी पर 147 ग्राम CO2 उत्सर्जित करता था, जो अब घटकर 95.6 ग्राम प्रति किमी हो गया है। नए मॉडल की फ्यूल इफिसियंसी में 50% का सुधार हुआ है।

    स्विफ्ट में नया Z सीरीज इंजन दिया
    नई स्विफ्ट में बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके मैनुअल FE वैरिएंट के लिए 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट के लिए 25.75kmpl के माइलेज का दावा करती है।

    शानदार फीचर्स और दमदार सेफ्टी
    स्विफ्ट के अंदर 7-इंच का पायनियर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ चार स्पीकर मिलते हैं। इसमें 2 पायनियर के और बाकी 2 JBL के हैं। इसमें डुअल-टोन लेदरेट सीट कवर, लेदरेट स्टीयरिंग कवर, मैट और बहुत कुछ मिलता है। बिना किसी एक्सेसरीज के स्टैंडर्ड तौर पर स्विफ्ट बेस LXi ट्रिम में कई सारे बेसिक फीचर्स मिलते हैं। उनमें से सेंट्रल लॉकिंग, रिमोट लॉकिंग, चारों पावर विंडो, ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो, LED टेल लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रियर डिफॉगर, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट, ESP और कई मेन फीचर्स दिए हैं।

    Share:

    मार्केट में आ गई KIA की नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत

    Wed May 29 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। किआ ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो (electric portfolio) को बढ़ाते हुए इसमें नया EV3 मॉडल जोड़ दिया है। कंपनी ने इसका ऑफिशियली टीजर जारी करके ग्लोबली पेश कर दिया है। इसके पहले ग्लोबल मार्केट में उसके EV9, EV6 और EV5 जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल आ रहे हैं। कंपनी ने इसे E-GMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved