नई दिल्ली (New Delhi)। मारुति की नेक्स्ट जेन स्विफ्ट (Maruti’s next gen Swift) भारतीय ग्राहकों को कितनी पसंदा आ रही है इस बात का फैसला 1 जून कंपनी के सेस्स आंकड़ों से पता चलेगा। वैसे, स्विफ्ट कंपनी की पहली ऐसी हैचबैक है जिसके बेस वैरिएंट (base variant) में भी आपको 6 एयरबैग्स मिलते हैं। साथ ही, इसका माइलेज भी पुरानी जेन स्विफ्ट से ज्यादा है। माइलेज बेहतर होने के दो कारण है। पहला कंपनी ने इसमें माइल्ड हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया है। दूसरा इस हैचबैका वजन पुराने मॉडल की तुलना में 100Kg कम है। नई स्विफ्ट का कर्व वेट 920Kg है।
स्विफ्ट में नया Z सीरीज इंजन दिया
नई स्विफ्ट में बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके मैनुअल FE वैरिएंट के लिए 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट के लिए 25.75kmpl के माइलेज का दावा करती है।
शानदार फीचर्स और दमदार सेफ्टी
स्विफ्ट के अंदर 7-इंच का पायनियर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ चार स्पीकर मिलते हैं। इसमें 2 पायनियर के और बाकी 2 JBL के हैं। इसमें डुअल-टोन लेदरेट सीट कवर, लेदरेट स्टीयरिंग कवर, मैट और बहुत कुछ मिलता है। बिना किसी एक्सेसरीज के स्टैंडर्ड तौर पर स्विफ्ट बेस LXi ट्रिम में कई सारे बेसिक फीचर्स मिलते हैं। उनमें से सेंट्रल लॉकिंग, रिमोट लॉकिंग, चारों पावर विंडो, ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो, LED टेल लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रियर डिफॉगर, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट, ESP और कई मेन फीचर्स दिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved