इंदौर। आगामी 2035 के मास्टर प्लान (Master Plan) की तैयारी चल रही है, क्योंकि वर्तमान 2021 का प्लान 31 दिसम्बर तक ही है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) की अध्यक्षता में कल भावी मास्टर प्लान के मद्देनजर स्टेक होल्डर समूह (stake holder group) की बैठक बुलाई गई। नया मास्टर प्लान (Master Plan) 60 लाख की आबादी के मद्देनजर बनाया जा रहा है, जो 2035 तक इंदौर (Indore) की हो जाएगी। वाणिज्यिक क्षेत्रफल भी बढ़ाकर 8 फीसदी तक करने का प्रस्ताव रखा जा रहा है, क्योंकि इंदौर (Indore) औद्योगिक राजधानी है, जहां पर आने वाले समय में व्यवसायिक गतिविधियां और बढ़ेंगी। इसके लिए फ्री लैंड यूज (Free Land Use) का प्रस्ताव भी कारोबारियों और बिल्डर एसोसिएशन (Builder Association) व अन्य ने दिया है। निवेश क्षेत्र में 79 नए गांव भी जोड़े गए हैं, जिनमें अधिकांश खेती की जमीनें हैं।
मास्टर प्लान 2035 की चल रही तैयारियों के मद्देनजर निगम, प्राधिकरण, हाउसिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, मंडी एसोसिएशन (Authority, Housing Board, Public Works Department, Mandi Association) के प्रतिनिधियों, क्रेडाई, बिल्डर एसोसिएशन, आईटीपीआई प्रतिनिधियों (Representatives, CREDAI, Builder Association, ITPI Representatives) के साथ कलेक्टर ने कल चर्चा की, जिसमें नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक एसके मुद्गल सहित अन्य अधिकारी भी शामिल रहे। इस अवसर पर जो प्रजेंटेशन नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा तैयार किया गया उसमें इंदौर (Indore) को सबसे योग्य शहर निवास यानी रहने के अलावा व्यापार के माध्यम से भी बताया गया। पीथमपुर, सांवेर सहित आसपास औद्योगिक गतिविधियां भी लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते वाणिज्यिक क्षेत्रफल को बढ़ाने का प्रस्ताव भी आया। मार्गों की चौड़ाई को नए सिरे से निर्धारित करने के अलावा पार्किंग की समस्या के निराकरण के लिए चारों दिशाओं में विशाल पार्किंग लॉट बनाने की बात भी कही गई। 2035 तक इंदौर की आबादी 60 लाख तक होने का अनुमान भी लगाया गया, जो कि फिलहाल 40 लाख तक तो पहुंच ही गई है। पिछले दिनों नगर तथा ग्राम निवेश ने 79 शामिल किए गए गांवों का नोटिफिकेशन करते हुए 31 अक्टूबर तक दावे-आपत्तियां वर्तमान भू-उपयोग मानचित्र के आधार पर बुलवाई हैं। फूल कनाडिय़ा, माली बड़ोदिया, हिंगोनिया, माल्याखेड़ी, बिसनखेड़ी, खतरीखेड़ी, बेगमखेड़ी, जलारिया, आम्बा मालिया, गारी पिपल्या, हासाखेड़ी, सोनगीर, तिल्लौरखुर्द, धमनाय, उज्जैनी, सोनवाद, धरनावद, सावलियाखेड़ी, बोरिया, खजूरिया (Phool Kanadiya, Mali Barodia, Hingonia, Mallyakhedi, Bisankhedi, Khatrikhedi, Begumkhedi, Jalaria, Amba Malia, Gari Pipalya, Hasakhedi, Songir, Tillorkhurd, Dhamnay, Ujjaini, Sonvad, Dharnavad, Savliakhedi, Boria, Khajuria) सहित अन्य गांव इसमें शामिल किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved