उज्जैन। नए पार्षद लगता है कि वार्ड की सफाई को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने अपने वार्डों के लिए अतिरिक्त 100 कर्मचारियों की माँग की है तथा कहा है कि अभी जो कर्मचारी हैं वह पर्याप्त नहीं हैं। नगर निगम की पूर्व परिषद का कार्यकाल वर्ष 2020 में खत्म हो गया था और उसके बाद पूरे 2 साल तक अधिकारियों ने नगर निगम कराई, इस दौरान सफाई के लिए कर्मचारी किसी वार्ड में 20, किसी में 25 और कहीं पर 30 से 35 कर्मचारी कार्यरत थे लेकिन नई परिषद के आते ही पार्षदों को अधिक कर्मचारी की जरूरत पड़ रही है। पार्षदों का कहना है हमारे वार्ड के क्षेत्रफल के हिसाब से कर्मचारी कम पड़ते हैं, इसलिए हमने अतिरिक्त कर्मचारी मांगे।
इधर इस व्यवस्था के मामले में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जब कचरा घर-घर से उठ रहा है और साफ सफाई के लिए बड़ी सड़कों पर सफाई वाहन और गाडिय़ाँ चल रही है, ऐसे में कर्मचारियों की संख्या तो कम होना चाहिए, क्योंकि वर्तमान में जो कर्मचारी काम कर रहे हैं वह 2017 के मान से है और उसके बाद ठेका व्यवस्था हुई है और घर-घर से कचरा उठने लगा है। ऐसे में कर्मचारियों की संख्या भी कम होना चाहिए लेकिन इसके ठीक उलट पार्षद ज्यादा कर्मचारी मांग रहे हैं। ऐसे में अब वार्ड के क्षेत्रफल के अनुसार व्यवस्था बनाई जाएगी। सफाई कर्मचारियों का यह मुद्दा सदन में भी उठ सकता है, पार्षद इस मामले में लामबंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved