• img-fluid

    सनातन परंपरा का 5000 साल का इतिहास समेटे होगी संसद की नई बिल्डिंग, हर प्रवेश द्वार की यह है खासियत

  • March 16, 2023

    नई दिल्ली। दिल्ली में बन रही संसद भवन की नयी इमारत भारतीय सभ्यता के 5000 वर्षों को दर्शाएगी। सनातन परंपरा और वास्तु कला के लगभग 5,000 आर्ट वर्क को इसके लिए तैयार किया गया है, जिसमें पेंटिंग, डेकोरेटिव पीस, दीवार पैनल, पत्थर की मूर्तियों और धातु की वस्तुओं को नए संसद भवन की इमारत में लगाया जाएगा।

    प्रवेश द्वार पर शुभ जानवरों की मूर्तियां
    द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, नई इमारत के छह प्रवेश द्वार पर शुभ जानवरों की मूर्तियां लगाई जाएंगी। इन शुभ जानवरों को भारतीय संस्कृति, वास्तु शास्त्र और ज्ञान, जीत, शक्ति और सफलता जैसे गुणों में उनके महत्व के आधार पर चुना गया है। उत्तर के प्रवेश द्वार पर गज (हाथी) की मूर्ति लगाई जाएगी जो ज्ञान, धन, बुद्धि और स्मृति का प्रतिनिधित्व करता है। पूर्वी प्रवेश द्वार पर गरुड़ (ईगल) है, जो लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है। उत्तर-पूर्वी प्रवेश द्वार में हंस है, जो विवेक और ज्ञान का प्रतिनिधित्व करता है।

    नई इमारत, जिसका जल्द ही उद्घाटन होने की संभावना है में स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में शामिल व्यक्तित्वों को समर्पित छह ग्रेनाइट प्रतिमाएं भी होंगी। इसके अलावा दोनों सदनों के लिए प्रत्येक में चार दीर्घाएं, तीन औपचारिक उपकक्ष और एक संविधान गैलरी होगी।


    1000 से अधिक कारीगर और कलाकार शामिल
    सूत्रों ने बताया कि न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग के लिए स्टोर से किसी भी कलाकृति का उपयोग नहीं किया गया है। नई इमारत की दीवारों को सजाने वाले आर्ट वर्क के सभी कार्यों को नए सिरे से चालू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में एक हजार से अधिक कारीगर और कलाकार शामिल हुए हैं। एक सूत्र के मुताबिक, देश भर के स्वदेशी और जमीनी कलाकारों को शामिल करने का प्रयास किया गया क्योंकि संसद को देश के लोगों से संबंधित माना जाता है और उनकी आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। अधिकारी ने कहा कि कलाकृतियां सभ्यता और संस्कृति दोनों से संबंधित भारतीय लोकाचार और पहचान को दर्शाएंगी।

    सनातन परंपरा का 5000 साल का इतिहास समेटे होगी संसद की नई बिल्डिंग
    इमारत के अंदर, प्रत्येक दीवार में एक निश्चित पहलू को दर्शाने वाला एक विषय होगा, जैसे आदिवासी और महिला नेताओं द्वारा योगदान। एक अधिकारी ने कहा कि बिल्डिंग में भारतीय सभ्यता के 5,000 वर्षों को उजागर किया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय ज्ञान परंपराओं, भक्ति परंपरा, भारतीय वैज्ञानिक परंपराओं के साथ-साथ स्मारकों पर पर्याप्त ध्यान दिया जाएगा। संसद भवन की नयी इमारत में लगीं कलाकृतियां सनातन परम्परा का प्रतिनिधित्व करती है जो हजारों वर्षों से जारी है। इसके साथ ही, वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखते हुए और बिल्डिंग की थीम के हिसाब से इन्हें तैयार किया गया है।

    Share:

    विपक्षी सांसदों ने मानव श्रृंखला बनाई अडाणी विवाद और जेपीसी की मांग को लेकर

    Thu Mar 16 , 2023
    नई दिल्ली । विपक्षी सांसदों (Opposition MPs) ने अडानी विवाद और जेपीसी की मांग को लेकर (Over Adani Dispute and Demand of JPC) संसद में विरोध प्रदर्शन किया (Protested in Parliament) और मानव श्रृंखला बनाई (Form Human Chain) । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जिस मांग को लेकर हमने कल विरोध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved